scorecardresearch
 

शिरीष की पिटाई को शाहरुख ने बताया ‘मजाक’

संजय दत्त ने दी अग्निपथ की सफलता के लिए पार्टी और यह पार्टी चर्चा में आई शाहरुख और शिरीष कुंदर के बीच हुई मारपीट की वजह से. लेकिन, शिरीष कुंदर को पीटने के आरोपी सुपरस्टार शाहरुख खान ने इन आरोपों को ‘शेक्सपीयर का प्रहसन’ करार दिया.

Advertisement
X
शाहरुख
शाहरुख

संजय दत्त ने दी अग्निपथ की सफलता के लिए पार्टी और यह पार्टी चर्चा में आई शाहरुख और शिरीष कुंदर के बीच हुई मारपीट की वजह से. लेकिन, शिरीष कुंदर को पीटने के आरोपी सुपरस्टार शाहरुख खान ने इन आरोपों को ‘शेक्सपीयर का प्रहसन’ करार दिया.

रविवार को एक नाइटक्लब में हुई घटना को लेकर अब तक काफी शांत रहे खान ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को संदेश दिया कि इस मामले में उनके नाम को बेवजह तूल दिया गया.

किंग खान ने घटना का ब्यौरा दिए बिना ट्विट किया, ‘घटना को पढ और टीवी पर देख रहा हूं. ऐसा लग रहा है मानो मैं शेक्सपीयर के किसी प्रहसन का स्रोत और लेखक हूं. बिना किसी गद्य और पद्य के, वाकई.’

उन्होंने कहा, ‘एक और लंबी रात, शिक्षा, शांति और सौहार्द्रता को लेकर एक संदेश देती फिल्म की शूटिंग की. जो कहा और देखा जा रहा है, वे मुझे ताने जैसे लग रहे हैं.
शाहरुख ने क्या किया ट्विट पढ़ें Feel like I am the source & author of a Shakespearean farce...without the poetry or the prose of course!!!

Advertisement
Advertisement