आज (13 अक्टूबर) हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार अशोक कुमार का जन्मदिन है. उन्हें इंडस्ट्री में प्यार से दादामुनि कहा जाता था. आइए सुनें अशोक कुमार की फिल्मों के पांच सुपरहिट नगमे.
1. कोई हमदम न रहा, कोई सहारा न रहा: ये गाना मशहूर हुई मजरूह सुल्तानपुरी की कलम से 1961 में आई किशोर कुमार की फिल्म झुमरू से. मगर असल गाना उससे भी 25 बरस पहले अशोक कुमार ने गाया था. फिल्म जीवन नैया (1936). संगीत सरस्वती देवी का, बोल जेएस कश्यप के.
2. आएगा आने वाला: कमाल अमरोही की फिल्म महल (1949). संगीत खेमचंद प्रकाश का, आवाज लता मंगेशकर. इसी गाने ने लता मंगेशकर को प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया में पहली पहचान दिलाई.
3. रेलगाड़ी छुक छुक छुक: 1964 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म आशीर्वाद. संगीत बसंत देसाई का. आवाज अशोक कुमार की. इस गाने को भारतीय रेलवे ने अपनी 150वीं वर्षगांठ पर इस्तेमाल किया.
4. कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा: रमेश सैगल की फिल्म समाधि (1950). संगीत सी रामचंद्र का, आवाज चितलकर की.
5. आइए मेहरबां: शक्ति सामंत की फिल्म हावड़ा ब्रिज (1958). संगीत ओपी नैयर, आवाज आशा भोंसले.
सबके प्यारे थे हिन्दी सिनेमा के पहले ‘एंटी हीरो’ अशोक कुमार
आपके जेहन में अशोक कुमार का कौन सा गाना, कौन सी याद ताजा है. कमेंट बॉक्स में बताएं.