कभी अच्छे दोस्त रहे विकास गुप्ता और पार्थ समथान के बीच आज अजनबियों जैसे रिश्ते हैं. दोनों के बीच रिलेशनशिप होने का खुलासा हुआ था. पार्थ 'कैसी ये यारियां' से लाइमलाइट में आए थे. जल्द ही वह इसके तीसरे सीजन के साथ लौटने वाले हैं. नीति टेलर और उनका रोमांस फैंस को फिर से देखने को मिलेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो को हां कहने से पहले पार्थ ने मेकर्स के सामने एक शर्त रखी थी.
दरअसल, शो के पुराने सीजन से विकास गुप्ता जुड़े हुए थे. दोनों की दोस्ती सेट पर ही हुई थी. लेकिन जल्द ही उनका झगड़ा दुनिया के सामने आ गया. तभी से दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. खबर है कि शो के तीसरे सीजन को हां कहने से पहले पार्थ ने मेकर्स को साफ कहा था कि अगर विकास इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं तो वह शो नहीं करेंगे.
जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि विकास गुप्ता के बैनर का इस प्रोजेक्ट से कोई लेना देना नहीं है. तब जाकर पार्थ ने 'कैसी ये यारियां' करने के लिए हामी भरी. बता दें, इस बार यह शो टीवी पर नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट होगा.
साल 2015 का मामला है जब विकास और पार्थ सुर्खियों में आए. पार्थ ने विकास पर 'बैड टच' का आरोप लगाया था. तब मीडिया रिपोर्ट्स में 'ये है आशिकी' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे सीरियल्स में बतौर एक्टर दिख चुके पार्थ समथान और उनके बीच रिलेशनशिप की बात कही गई थी.
खबरों में कहा गया कि पार्थ ने विकास को लीगल नोटिस भेजा था. इस नोटिस में विकास पर पार्थ को गलत ढंग से छूने और उनकी फीस न देने का आरोप लगाया गया था. विकास ने इस मामले में सफाई दी थी. उन्होंने बताया था कि दोनों ने पांच शोज में काम किया है.
तब पार्थ ने मीडिया से कहा था, 'प्यार तूने क्या किया' में काम करने के
दौरान मुझे 5.5 लाख रुपये का बकाया भुगतान नहीं दिया गया'. इसी विवाद के
बाद से दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया.