scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

उत्पल दत्त ने रखी थी IPTA की नींव, इस कारण जाना पड़ा था जेल

उत्पल दत्त ने रखी थी IPTA की नींव, इस कारण जाना पड़ा था जेल
  • 1/7
उत्पल दत्त एक सफल लेखक, निर्देशक और अभिनेता थे. भारतीय थियेटर को जितना योगदान उन्होंने दिया उतना शायद ही किसी एक्टर ने दिया होगा. वो रंगमंच और फिल्मों दोनों में बराबर सक्रिय रहे.
उत्पल दत्त ने रखी थी IPTA की नींव, इस कारण जाना पड़ा था जेल
  • 2/7
उत्पल दत्त का जन्म 29 मार्च, 1929 को बंगाल में हुआ था. उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता से 1950 में इंग्लिश लिटरेचर में ऑनर्स की डिग्री हासिल की. 17 साल की उम्र से ही थियेटर में काम करना शुरू कर दिया था. उस समय के मशहूर रंगकर्मी जॉफ्री केंडेल और लॉरा केंडेल ने उनका अभिनय देखा और प्रसन्न हुए.
उत्पल दत्त ने रखी थी IPTA की नींव, इस कारण जाना पड़ा था जेल
  • 3/7
जैफ्री ने उत्पल दत्त को अपनी कंपनी शेक्सपियराना में दो साल के कॉन्ट्रेक्ट पर रखा. जब जैफरी कैंडेल भारत छोड़ कर चले गए तो उत्पल ने थियेटर का नाम लिटिल थियेटर ग्रुप रख दिया. उत्पल दत्त ने अपनी सह अभिनेत्री शोभा सेन से 1960 में शादी की. कुछ साथियों के साथ मिलकर उत्पल ने इंडियन पिपुल थियेटर एसोशिएशन बनाई. 2 साल बाद किसी कारण से वो ग्रुप से दूर हो गए.
Advertisement
उत्पल दत्त ने रखी थी IPTA की नींव, इस कारण जाना पड़ा था जेल
  • 4/7
उत्पल दत्त एक सामाजिक क्रांतिकारी भी थे और मार्कसिजम को प्रमोट करते थे. इसके लिए उन्होंने थियेटर को माध्यम के रूप में चुना. अपने मार्कसिस्ट विचारों के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
उत्पल दत्त ने रखी थी IPTA की नींव, इस कारण जाना पड़ा था जेल
  • 5/7
उत्पल दत्त ने बॉलीवुड में शानदार काम किया था. करियर की शुरुआत में उन्होंने फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले किए. इसके बाद अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग और अंदाज से सबको हंसा-हंसा के लोटपोट कर दिया.
उत्पल दत्त ने रखी थी IPTA की नींव, इस कारण जाना पड़ा था जेल
  • 6/7
उन्होंने ''भुवन शोम'', ''गोलमाल'', ''रंग बिरंगी'', और ''किसी से ना कहना'' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया. फिल्म ''साहेब'' में उन्होंने एक बेहद संवेदनशील किरदार प्ले किया था.
उत्पल दत्त ने रखी थी IPTA की नींव, इस कारण जाना पड़ा था जेल
  • 7/7
उत्पल दत्त ने ''आज के शाहजहां'' नाम का नाटक भी लिखा था. माना जाता है कि ये नाटक उनकी रियल लाइफ से प्रभावित था. बाद में नामचीन फिल्म मेकर रितुपर्णो घोष ने इसपर ''दि लास्ट लियर'' नाम से एक फिल्म भी बनाई. फिल्म में लीड रोल अमिताभ बच्चन ने प्ले किया था.
Advertisement
Advertisement