बॉलीवुड की पावरफुल वुमेन सुष्मिता सेन अपनी शख्सियत और सोच के कारण कई लड़कियों की रोल मॉडल हैं. उनके फैन्स उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए खासी रुचि दिखाते हैं. लेकिन इनदिनों पूर्व मिस यूनिवर्स से ज्यादा चर्चा उनके भाई की है. कौन है सुष्मिता सेन का ये भाई? आइए जानें:
सुष्मिता सेन के भाई का नाम है राजीव सेन.
सुष्मिता की तरह राजीव भी आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फोटोशूट्स किसी को भी दीवाना बना दे.
राजीव सेन इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि हाल ही में रक्षाबंधन के त्योहार पर सुष्मिता ने अपने भाई के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
राजीव की बहन के साथ गहरी बॉन्डिंग है. राजीव ने इंस्टा पर सुष्मिता संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हैं, "मैं खुशनसीब हूं कि मुझे तुम्हारे जैसी बहन मिली है."
राजीव ना सिर्फ बहन सुष्मिता बल्कि उनकी बेटियों के भी बेहद करीब हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सुष्मिता की बेटी अलीसाह संग कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
मॉडलिंग के बाद राजीव सेन बॉलीवुड में कब एंट्री करते हैं इसका इंतजार रहेगा. अपनी एक तस्वीर में उन्होंने ये बयां किया है कि उन्हें फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी बेहद पसंद हैं.
राजीव सेन एक फिटनेस मॉडल हैं. इंस्टा पर उनके कई वर्कआउट वीडियोज देखे जा सकते हैं.