scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कार के सनरूफ पर चढ़कर बेटी संग सुष्मिता सेन की मस्ती, PHOTOS

कार के सनरूफ पर चढ़कर बेटी संग सुष्मिता सेन की मस्ती, PHOTOS
  • 1/7
बॉलीवुड की ब्यूटी विद ब्रेन कही जाने वाली सुष्मिता सेन के लिए उनकी बेटियां ही शायद उनकी दुनिया है. क्योंकि इंस्टा पर इस एक्ट्रेस की अपनी बेटियों संग बॉन्डिंग कमाल की है. बॉलीवुड से दूर सुष्मिता इनदिनों क्या कर रही हैं? तो जवाब शायद उनकी जारी हुईं लेटेस्ट तस्वीरों में मिल सकता है. सुष्मिता हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आईं थीं और इसके बाद उन्हें अपनी छोटी बेटी के साथ यूं मस्ती करते देखा गया.
कार के सनरूफ पर चढ़कर बेटी संग सुष्मिता सेन की मस्ती, PHOTOS
  • 2/7
सुष्मिता सेन ने देर रात अपनी बेटी अलीसाह संग कार पर चढ़कर नाइट आउट को इस अंदाज में एंजॉय करने का मूड बनाया.
कार के सनरूफ पर चढ़कर बेटी संग सुष्मिता सेन की मस्ती, PHOTOS
  • 3/7
तस्वीरों में सुष्मिता को उनकी क्यूट बेटी अलीसाह के साथ सनरूफ से निकलते हुए देखा जा सकता है.
Advertisement
कार के सनरूफ पर चढ़कर बेटी संग सुष्मिता सेन की मस्ती, PHOTOS
  • 4/7
दोनों  रूफ पर चढ़कर चिट चैट कर रही हैं और सुष्मिता बेटी संग इन लम्हों को बिताती हुई बेहद खुश नजर आ रही हैं.
कार के सनरूफ पर चढ़कर बेटी संग सुष्मिता सेन की मस्ती, PHOTOS
  • 5/7
सुष्मिता सेन की इस तरह की तस्वीरों को देखकर लगता है कि वह बेहद ही कूल मॉम हैं और उनका बेटियों संग रिश्ता  मां के अलावा एक दोस्त का भी है.
कार के सनरूफ पर चढ़कर बेटी संग सुष्मिता सेन की मस्ती, PHOTOS
  • 6/7
बेटी अलीसाह की गोद में सुष्मिता सेन आराम फरमाते हुए.
कार के सनरूफ पर चढ़कर बेटी संग सुष्मिता सेन की मस्ती, PHOTOS
  • 7/7
 सुष्मिता सेन अपने बेटियों के बेहद करीब मानी जाती हैं. अक्सर इंस्टाग्राम पर बेटियों के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. सुष्मिता बेटि‍यों संग पूल से लेकर उनकी पियानो प्ले तक की कई रूटीन फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं.
Advertisement
Advertisement