MTV के चर्चित शो सुपरमॉडल ऑफ द ईयर के इस सीजन का खिताब सिक्किम की मनीला प्रधान ने अपने नाम कर लिया है. मनीला ने शो की शुरुआत से ही जजों के दिल में अपने लिए खास जगह बना ली थी. शो के ग्रांड फिनाले एपिसोड में मनीला के अलावा द्रिशा मोरे और प्रिया सिंह भी पहुंची थीं. मनीला ने इस दोनों को पछाड़ते हुए ये खिताब अपने नाम कर लिया है.
2/7
मनीला इस शो की विजेता हैं इस बात की घोषणा होने के साथ ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया. विनर के नाम की घोषणा होने के बाद से ही मनीला ट्विटर पर ट्रेंड कर रही थीं.
3/7
बता दें कि मलाइका अरोड़ा इस शो को जज कर रही थीं और ये शो इस पूरे सीजन में काफी चर्चा में रहा. मलाइका के अलावा मिलिंद सोमन, मसाबा गुप्ता और उज्जवला राउत ने इस शो को जज किया.
Advertisement
4/7
इस शो को अनुषा दांडेकर ने होस्ट किया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मनीला ने कहा- ये सब मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है. मैंने यहां पर ढेरों चीजें सीखीं.
उन्होंने बताया कि जो सबसे सही चीज मुझे यहां सिखाई गई वो ये है कि आप वैसे ही रहें जैसे आप हैं. मनीला ने शो के मैंटोर की तारीफें करते हुए कहा कि सभी बहुत अच्छे थे.
6/7
उन्होंने बताया कि जो सबसे सही चीज मुझे यहां सिखाई गई वो ये है कि आप वैसे ही रहें जैसे आप हैं. मनीला ने शो के मैंटोर की तारीफें करते हुए कहा कि सभी बहुत अच्छे थे.
7/7
मनीला ने अपने फैन्स को मश्वरा देते हुए कहा कि सबसे जरूरी चीज ये है कि वो कभी भी अपना आत्मविश्वास नहीं खोएं.