scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

KKK: 5 मौकों पर चढ़ा रोहित शेट्टी का पारा, सेलेब्स की लगाई क्लास

KKK: 5 मौकों पर चढ़ा रोहित शेट्टी का पारा, सेलेब्स की लगाई क्लास
  • 1/7
खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी को स्टंट रियलिटी शो का परफेक्ट होस्ट कहा जाता है. रोहित शेट्टी की कूल पर्सनैलिटी और स्वैग दर्शकों को काफी पसंद आता है. शो में रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती मजाक और प्रैंक करते हैं. लेकिन स्टंट शो में डायरेक्टर का कई बार सख्त रवैया भी दिखा है. रोहित शेट्टी कई बार सेलेब्स पर भड़के हैं. जानें उन मौकों के बारे में.
KKK: 5 मौकों पर चढ़ा रोहित शेट्टी का पारा, सेलेब्स की लगाई क्लास
  • 2/7
खतरों के खिलाड़ी 10 में रोहित शेट्टी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश पर भड़के. रोहित ने तेजस्वी को अपनी हद में रहने को कहा. दरअसल तेजस्वी ने रोहित शेट्टी पर आरोप लगाया था कि वे अमृता का फेवर करते हैं.
KKK: 5 मौकों पर चढ़ा रोहित शेट्टी का पारा, सेलेब्स की लगाई क्लास
  • 3/7
हालांकि तेजस्वी ने ये मजाक में कहा था. लेकिन रोहित शेट्टी ने इसे सीरियसली लिया. तेजस्वी को चेतावनी देते हुए रोहित ने कहा- मैं इतनी दूर शॉर्टकट का इस्तेमाल कर नहीं पहुंचा हूं. मैंने यहां तक आने के लिए कड़ी मेहनत की है.

Advertisement
KKK: 5 मौकों पर चढ़ा रोहित शेट्टी का पारा, सेलेब्स की लगाई क्लास
  • 4/7
खतरों के खिलाड़ी के 9वें सीजन में भारती सिंह और विकास गुप्ता को साथ में स्टंट करना था. लेकिन विकास की लापरवाही के चलते भारती की जान खतरे में आ गई थी. इसके बाद रोहित शेट्टी ने विकास को डांटा था. इसी सीजन में विकास ने इलेक्ट्रिक शॉक टास्क करने से मना किया था. तब विकास पर गुस्सा होते हुए रोहित ने कहा था कि ये सब ड्रामा यहां नहीं चलेगा.

KKK: 5 मौकों पर चढ़ा रोहित शेट्टी का पारा, सेलेब्स की लगाई क्लास
  • 5/7
बिग बॉस 12 में दिखे श्रीसंत को खतरों के खिलाड़ी का स्ट्रॉन्ग कंटेंडर माना जा रहा था. लेकिन शो के दौरान एलिमिनेशन टास्क में श्रीसंत ने क्विट करने का फैसला किया. जिसने सभी को चौंकाया था. रोहित समझ गए थे कि श्रीसंत ने ये टास्क जानबूझकर छोड़ा है. उन्होंने श्रीसंत का झूठ पकड़ लिया था.

KKK: 5 मौकों पर चढ़ा रोहित शेट्टी का पारा, सेलेब्स की लगाई क्लास
  • 6/7
एजाज खान ने खतरों के खिलाड़ी 5 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. उन्होंने करणवीर बोहरा पर टास्क के दौरान उन्हें हेलमेट से मारने का आरोप लगाया था. इसके बाद रोहित शेट्टी ने एजाज को फेक ड्रामा करने पर लताड़ा था.

KKK: 5 मौकों पर चढ़ा रोहित शेट्टी का पारा, सेलेब्स की लगाई क्लास
  • 7/7
खतरों के खिलाड़ी 8 में निया शर्मा एक टास्क में ऋत्विक धनजानी से जीती थीं. इस टास्क में बॉयज और गर्ल्स की टीम के बीच मुकाबला था. टास्क में हारने के बाद ऋत्विक ने रोहित शेट्टी पर लड़कियों के प्रति बायस्ड होने का आरोप लगाया था. ये बात रोहित शेट्टी को पसंद नहीं आई थी. उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने शो छोड़ने की धमकी दे डाली थी.
Advertisement
Advertisement