scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

12 साल की उम्र में गंवाई वर्जिनिटी, जब रणवीर के बयान पर मचा तूफान

12 साल की उम्र में गंवाई वर्जिनिटी, जब रणवीर के बयान पर मचा तूफान
  • 1/7
बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में हैं. रणवीर इंडस्ट्री के सबसे कूल एक्टर्स में शुमार हैं. वे अपनी कमाल की एनर्जी और काम के प्रति जुनून के लिए जाने जाते हैं. रणवीर ऐसे एक्टर हैं जो डंके की चोट पर अपनी बातों को रखते हैं. अपनी निजी जिंदगी के बारे में वे कई बार बोल्ड स्टेटमेंट देते दिखे हैं. इस कड़ी में हम बात करते हैं एक्टर के सेक्स, वर्जिनिटी, कास्टिंग काउच, न्यूडिटी पर दिए बोल्ड बयानों की.
12 साल की उम्र में गंवाई वर्जिनिटी, जब रणवीर के बयान पर मचा तूफान
  • 2/7
साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि जब मैं 12 साल का था तब मैंने अपनी वर्जिनिटी गंवाई थी. उन्होंने कहा था कि मुझे लड़कियां अप्रोच करती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सेक्स सिंबल होना काफी पसंद है.
12 साल की उम्र में गंवाई वर्जिनिटी, जब रणवीर के बयान पर मचा तूफान
  • 3/7
एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने यह बात कबूल की थी कि वह हर वक्त अपनी जेब में कंडोम रखते हैं. यही नहीं रणवीर के मुताबिक उनका आदमियों ने भी पीछा किया है. लड़के उन्हें काफी शर्मनाक मैसेज भेजते थे.
Advertisement
12 साल की उम्र में गंवाई वर्जिनिटी, जब रणवीर के बयान पर मचा तूफान
  • 4/7

अपने बर्थडे गिफ्ट पर रणवीर ने कहा था कि मुझे विंटेज घड़ियां काफी पसंद हैं. लेकिन बर्थडे सेक्स का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. वहीं, कास्टिंग काउच पर रणवीर ने कहा था कि मुझे एक डायरेक्टर ने इसका ऑफर किया था, लेकिन मैंने मना कर दिया था.
12 साल की उम्र में गंवाई वर्जिनिटी, जब रणवीर के बयान पर मचा तूफान
  • 5/7

2013 में करण जौहर के चैट शो के दौरान रणवीर ने वन नाइट स्टैंड की बात कबूल की थी. रणवीर के मुताबिक उन्होंने एक से ज्यादा बार वन नाइट स्टैंड लिया है. बकौल रणवीर- 'बचपन में मैं बहुत मोटा था. बाद में मैं सेक्सी हो गया.'

12 साल की उम्र में गंवाई वर्जिनिटी, जब रणवीर के बयान पर मचा तूफान
  • 6/7
एक्टर को ऑनस्क्रीन न्यूड होने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. साल 2014 में आई फिल्म पीके में आमिर खान के न्यूड पोस्टर पर रणवीर ने कहा था- आमिर पूरी तरह से न्यूड नहीं हुए थे, लेकिन मैं ऐसा कर सकता हूं. 'मुझे ट्रांजिस्टर हटाने में भी दिक्कत नहीं होती. मैं अपनी स्किन में बहुत कंफर्टेबल हूं.'
12 साल की उम्र में गंवाई वर्जिनिटी, जब रणवीर के बयान पर मचा तूफान
  • 7/7

सेक्स पर खुलकर बोलते हुए रणवीर ने कहा था कि सेक्स एक बेहद खूबसूरत और नेचुरल प्रोसेस है. सेक्स का मतलब बुरी या अच्छी चीज से बिल्कुल नहीं है. रणवीर के मुताबिक सेक्स के विषय पर बात करने में कोई झिझक नहीं है. मैं अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर बेहद कंफर्टेबल हूं.
Advertisement
Advertisement