सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय द्वारा टीवी पर कंडोम एड को सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बैन किए जाने के फैसले पर राखी सावंत ने आपत्ति जताई है. उन्होंने अपने अंदाज में फैसले की निंदा की और इसे अपने खिलाफ साजिश बताया. आइए जानते हैं राखी ने क्या कहा...
इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स से बातचीत में राखी ने सरकार पर उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया. राखी ने कहा- जब सनी लियोन और बिपाशा ने कंडोम की एड की तब सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन जैसे ही राखी अपने कंडोम एड के चलते सुर्खियों में आई तो सरकार ने एड को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच बैन कर दिया. क्या सरकार डर गई?'
बता दें राखी सांवत ने हाल ही में एक कंडोम एड शूट किया है. इस एड को लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी अपलोड किया था.
इससे पहले राखी सावंत पद्मावती विवाद में कूद गईं थीं. पद्मावती के सपोर्ट में वीडियो शेयर करने पर उन्हें रेप की धमकियां भी मिली थीं.
राखी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो राखी रेप केस में दोषी करार गुरमीत राम रहीम पर बन रही फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में राखी गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत के किरदार में नजर आएंगी.