राखी सावंत फिल्म पद्मावती की तारीफ करके विवादों में आ गई हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वे पद्मावती की तारीफ और करणी सेना का विरोध करती दिख रही हैं. इसके बाद फेसबुक पर ही कथित राष्ट्रीय करणी सेना के पेज से राखी सावंत को धमकी भरा पोस्ट लिखा गया. राखी को मुंह काला करने की धमकी दी गई है.
इन धमकियों के बाद रखी सावंत ने करणी सेना के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है, 'कुछ असामाजिक तत्वों से मुझे पुराने नंबर पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. राजस्थान-गुजरात से मेरा नंबर हैक किया गया और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. मैं भी राजपूत हूं और रानी पद्ममिनी की इज्जत करती हूं. भंसाली ने कुछ ऐसा कुछ नहीं जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे.
.'
राखी ने कहा, मुझे गैंग रेप की धमकी मिल रही है. गालियां दी गई हैं. मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मैं भंसाली, दीपिका, शाहिद और रणवीर का समर्थन करती हूं, क्योंकि वो मेरे दोस्त हैं. आज ये तलवार मैं इसीलिए लेकर आई हूं.
अपने वीडियो में राखी सावंत ने कहा, संजय लीला भंसाली ने बहुत बढ़िया
फिल्म बनाई है. रणवीर, पद्मावती और शाहिद की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है.
मैं इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूं. इस फिल्म के जो विरोधी हैं, उनको
हम सबक सिखाना चाहते हैं.
राखी ने कहा फिल्म का विरेाध पब्लिसिटी स्टंट है. भंसाली और दीपिका को
टारगेट किया जा रहा है. पहले भी रानियों, मुगलों आदि पर फिल्में बनी हैं.
कोई फिल्म को रिलीज से नहीं रोक सकता.
राखी का कहना है कि उन्हें इस वीडियो के बाद धमकियां मिल रही हैं. करणी सेना उनके फोटो का गलत इस्तेमाल कर रही है. राखी सावंत का समर्थन करने वाले आरपीआई नेता ने कहा, जो राखीजी को धमकी दे रहा है और उनका सिर काटके लाने वाले को 5 करोड़ देने की बात कह रहा है, मैं उस व्यक्ति का सिर काटकर लाने वाले को 5 करोड़ दूंगा.