scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हनीप्रीत को खटकती थी राम रहीम से राखी की करीबी, समझती थी 'सौतन'

हनीप्रीत को खटकती थी राम रहीम से राखी की करीबी, समझती थी 'सौतन'
  • 1/7
3 अक्तूबर को हनीप्रीत के पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी लगाने या सरेंडर करने की उम्मीद है. लेकिन इसी बीच एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कुछ नए खुलासे भी किए हैं. उनका कहना है कि वह पाक साफ हैं. उनके और राम रहीम के बीच के संबंधों पर जो बातें कही जा रही हैं, वह बिलकुल गलत हैं. हालांकि इससे पहले ये सामने आ चुका है कि वह राखी सांवत की राम रहीम से नजदीकी से काफी जलती थीं.
हनीप्रीत को खटकती थी राम रहीम से राखी की करीबी, समझती थी 'सौतन'
  • 2/7
यहां तक सामने आया कि वह राखी को सौतन तक समझने लगी थी. एक फिल्म में हनीप्रीत का किरदार कर रही राखी ने आईएएनएस से इंटरव्यू में कहा, 'मैं ऑडियंस से वादा करती हूं कि कि मैं बाबा की सब पोल खोल के ही दम लूंगी. एक दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने राम रहीम के गुफा में जाने की बात स्वीकारी. उन्होंने कहा, 'मैं एक बार डेरा आश्रम में बनी गुफा के अंदर तक गई थी. गुरमीत ने मुझे अपने जन्मदिन पर आमंत्रित किया था.
हनीप्रीत को खटकती थी राम रहीम से राखी की करीबी, समझती थी 'सौतन'
  • 3/7
हनीप्रीत गुरमीत रामरहीम की कथ‍ित बेटी है. पिछले दिनों राखी सावंत ने उसे लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. राखी सावंत ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें  हनीप्रीत इंसा का फोन आया था. उसने राखी से कहा कि 'तुम मेरी दोस्त हो, तुमसे यह उम्मीद नहीं थी कि तुम मुझ पर फिल्म बनाओगी.
Advertisement
हनीप्रीत को खटकती थी राम रहीम से राखी की करीबी, समझती थी 'सौतन'
  • 4/7
राखी ने कहा, मुझे ऐसा लगता है गुरमीत राम रहीम के साथ मेरे रिश्तों को लेकर हनीप्रीत मुझसे असहज थी. उसे आशंका थी कि मैं गुरमीत से शादी कर उसकी शौतान बन जाऊंगी. राखी, राम रहीम के विवादित जीवन पर बन रही फिल्म अब होगा इन्साफ में हनीप्रीत का किरदार निभा रही हैं. इससे पहले उन्होंने कुछ इंटरव्यूज में हनी से अपनी करीबी का भी जिक्र किया था.
हनीप्रीत को खटकती थी राम रहीम से राखी की करीबी, समझती थी 'सौतन'
  • 5/7
बताया जा रहा है कि राम रहीम की जिंदगी पर बन रही फिल्म की कहानी राम रहीम के रंगीनियों और आपराधिक कहानियों पर आधारित होगी. राम रहीम के रॉक स्टार बनने से लेकर उसके जेल जाने तक की दिखाई जा सकती है. हनीप्रीत के साथ उसके रिश्तों को भी फिल्म में दिखाए जाने की उम्मीद है.
हनीप्रीत को खटकती थी राम रहीम से राखी की करीबी, समझती थी 'सौतन'
  • 6/7
पिछले दिनों दिल्ली में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. इसमें एजाज खान इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर की भूमिका में रहेंगे. दरअसल, जेल जाने के बाद राम रहीम के जीवन से जुड़ी चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. उसके रॉक स्टार बनने से लेकर डेरा के अरबों रुपये के साम्राज्य के पीछे कई आपराधिक मामले जुड़े है. इसमें रेप से हत्या तक के मामले हैं.
हनीप्रीत को खटकती थी राम रहीम से राखी की करीबी, समझती थी 'सौतन'
  • 7/7

राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने हाल ही में 20 साल की सजा सुनाई है. वो डेरा की साध्वियों पर रेप के आरोप में दोषी पाया गया है. वह इस वक्त हरियाणा की रोहतक जेल में बंद है. हनीप्रीत सीबीआई फैसले पर भड़की हिंसा के बाद से ही गायब है. उसके नेपाल में होने की बात सामने आ रही है.

Advertisement
Advertisement