सलमान खान की इस साल ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म रेस 3 के लुक्स की फैन्स के बीच खूब चर्चा है. भाईजान अपनी इस अगली फिल्म में अहम किरदारों
के फर्स्ट लुक शेयर कर रहे हैं. फिल्म में अपना फर्स्ट लुक शेयर करने के बाद सलमान को-र्स्टास के किरदार के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं. सलमान ने कुछ देर पहले
ही फिल्म रेस 3 के सबसे पुराने खिलाड़ी का लुक शेयर किया है.
सलमान की फिल्म रेस 3 के ये सबसे पुराने खिलाड़ी हैं एक्टर अनिल कपूर. अनिल कपूर रेस फिल्म की पहले रिलीज हुई सीरीज में भी अहम किरदार अदा करते नजर
आए थे. अनिल कपूर के इस फिल्म से लुक को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है, शमशेर- 'भैयाजी हमरे बॉस'. सलमान के ट्वीट के मुताबिक रेस 3 में अनिल कपूर
शमशेर नाम के किरदार में एक्शन अवतार में दिखेंगे. इस रफ एंड टफ लुक में अनिल कपूर शानदार नजर आ रहे हैं.
अनिल कपूर के अलावा फिल्म में बॉबी देओल का लुक रिलीज हुआ था. फिल्म में बॉबी देओल यश नाम के शख्स के किरदार में नजर आएंगे. सलमान ने बॉबी के
किरदार को 'मेन मैन' कहा है.
फिल्म में सलमान की खास दोस्त डेजी शाह संजना के किरदार में दिखेंगी. फिल्म में उनका बोल्ड एक्शन लुक नजर आएगा.
फिल्म में एक्टर साकिब सलीम सूरज के किरदार में यंग एंग्री मैन के अवतार में नजर आएंगे.
रेस 3 में इस बार नेगेटिव किरदार में एक्टर फ्रेडी दारूवाला नजर आएंगे.
फिल्म में लीड एक्ट्रेस किरदार में नजर आएंगी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस. जैकलीन फिल्म में जैसिका नाम की RAW एजेंट का रोल करती दिखेंगी.