scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आप भी खेल सकते हैं सलमान के साथ '10 का दम', ये करना होगा

आप भी खेल सकते हैं सलमान के साथ '10 का दम', ये करना होगा
  • 1/7
सलमान खान एक बार फिर छोटे परदे पर लौटेंगे. वे सोनी पर आने वाले रियलिटी शो '10 का दम' में नजर आएंगे. इस शो में आम दर्शक भी सलमान के साथ खेल सकते हैं. इसके लिए प्रतियोगी को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.
आप भी खेल सकते हैं सलमान के साथ '10 का दम', ये करना होगा
  • 2/7
सोनी ने ट्विटर पर पिछले दिनों शो का एक टीजर पोस्ट गया था, जिसमें सलमान कह रहे हैं, 'आ रहा हूं मैं'. इस शो के जरिए एक बड़ा विनिंग अमाउंट अपने नाम किया जा सकता है. साथ ही सलमान खान से मिल भी सकते हैं.
आप भी खेल सकते हैं सलमान के साथ '10 का दम', ये करना होगा
  • 3/7
सलमान के शो में भाग लेने के लिए निर्माता एक एप लॉन्च करेंगे. उस एप को डाउनलोड कर एक फॉर्म में अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी होंगी.
Advertisement
आप भी खेल सकते हैं सलमान के साथ '10 का दम', ये करना होगा
  • 4/7
इस दौरान आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनके जवाब देने होंगे. ये जवाब हां या न में होंगे. आप अपनी भाषा का चुनाव कर सकते हैं.
आप भी खेल सकते हैं सलमान के साथ '10 का दम', ये करना होगा
  • 5/7
पार्टिसिपेंट 40 लेवल पार करने होंगे. हर लेवल में 20 सवाल पूछे जाएंगे.  प्रत्येक लेवल पार करने के बाद प्लेयर को एक गिफ्ट भी दिया जाएगा.

आप भी खेल सकते हैं सलमान के साथ '10 का दम', ये करना होगा
  • 6/7
इस दौरान जिस प्लेयर ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उसे ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा. ऑडिशन क्लियर करने के बाद उसे शो में सलमान खान के साथ '10 का दम’ में खेलने का मौका मिलेगा.
आप भी खेल सकते हैं सलमान के साथ '10 का दम', ये करना होगा
  • 7/7
एप्लीकेशन के लिए एप Sony Entertainment Television द्वारा शनिवार को लॉन्च किया जाएगा. यह एप 18 मार्च से Sony LIV पर उपलब्ध होगा.
Advertisement
Advertisement