बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म रेस 3 की पिछले दिनों बैंकाक में शूटिंग चल रही थी. 20 दिन की बैंकाक शेड्यूल खत्म करके जैकलीन और सलमान खान वापस मुंबई आ गए हैं. एयरपोर्ट से दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं.
फिल्म के बैंकॉक के 20 दिन शेड्यूल के दौरान गाने कोरियोग्राफ किए गए और कुछ एक्शन सीन्स को शूट किए गए हैं. फिल्म रेमो डिसूजा डायरेक्ट
कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर सलमान और जैकलीन दोनों ही कैजुअल लुक में नजर आए.
जैकलीन ने ऑल ओवर व्हाइट कपड़े पहने थे तो सलमान ब्लू जींस के साथ बींइग ह्यूमन की ग्रे टी-शर्ट में दिखे.
कुछ दिन पहले सलमान ने इंस्टा अकाउंट पर रेस 3 के लोकेशन का एक वीडियो भी शेयर किया था. सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि रेस 3 के लोकेशन से.
सलमान का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था.
दूसरी तरफ सलमान खान की नेक्सट फिल्म किक 2 की लीड एक्ट्रेस भी फाइनल हो गई है. ये कोई और नहीं जैकलीन ही हैं.
PHOTOS: Yogen Shah