बॉलीवुड में फिल्म धड़क से डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपने एक्टिंग स्किल्स से ज्यादा अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं. काफी स्टिक मदर के तौर पर मशहूर श्रीदेवी अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड को लेकर परेशान हैं. क्योंकि श्रीदेवी को लगता है कि अगर उनकी बेटी के बारे में ऐसी खबरें आएंगी तो उसके फिल्मी करियर पर इसका असर हो सकता है.
अकसर पार्टीज में अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाडि़या के साथ नजर आने वाली जाह्नवी को मां की तरफ से वार्निंग भी मिल चुकी है.
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक धड़क से
बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई
ईशान खट्टर हैं. करीब दो महीने पहले करण जौहर ने फिल्म का पहला पोस्टर
रिलीज किया था.
फिल्म की शूटिंग 1 दिसंबर से शुरू हुई थी. फिलहाल जयपुर में इसकी शूटिंग चल
रही है. अपनी बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए श्रीदेवी भी शूट पर पहुंची थी.
फिल्म 6 जुलाई 2018 को रिलीज होने वाली है. इंडस्ट्री में सबकी निगाहें इन दोनों की केमिस्ट्री और फिल्म की रिलीज पर टिकी हुई है.
इसी वजह से श्रीदेवी को जाह्नवी के अफेयर के बारे में आ रही खबरें सता रही हैं. मां होने के नाते और खुद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को इंडस्ट्री के बारे में अच्छी तरह पता है. वो नहीं चाहती कि उनकी बेटी के करियर पर किसी भी तरह का निगेटिव असर हो.
ईशान ईरानी डयरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में अहम
किरदार निभाने के कारण चर्चा में थे. उन्हें अपनी इस पहली फिल्म के लिए
गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिल चुका है. वहीं
जाह्नवी ने इसी फेस्टिवल में रेड कार्पेट डेब्यू कर सबको चौंका दिया था.
जाह्नवी इसमें अमीर लड़की के रोल में दिखेंगी, वहीं ईशान गरीब परिवार से
ताल्लुक रखते हैं. मराठी फिल्म 'सैराट' में हीरो मछली बेचने वाले का बेटा
होता है और उसे अमीर राजनीतिज्ञ की बेटी से प्यार हो जाता है.
पिछले दिनों करण ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में एक बंदूक भी दिख रही है.
पोस्टर देख कर पता चल रहा है कि फिल्म में जाह्नवी का नाम परी और ईशान का नाम मधुर है.