दीपिका पादुकोण इन दिनों पद्मावत की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही हैं. जाहिर सी बात है इतने विवादों के बीच फिल्म का रिलीज होना और फिर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करना फिल्म की सक्सेस को और बड़ा कर देता है. दीपिका फिल्म की सक्सेस को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट भी करती दिखीं.
बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही फिल्म पद्मावत की सक्सेस को सेलिब्रेट करने दीपिका मुंबई के जाने माने रेस्टोरेंट में पहुंची.
फिल्म पद्मावत में चितौड़ की महारानी पद्मिनी के किरदार में नजर आईं दीपिका पादुकोण ने इस रेस्टोरेंट में राजस्थानी क्यूजीन का लुत्फ उठाया.
दीपिका ने परोसी गई राजस्थानी थाली के हर एक जायकों को चखा.
ना सिर्फ देशभर में बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी ओपनिंग डे से ही पद्मावत की शानदार कमाई के रिकॉर्ड बनाने की खबरे छाई हुई हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा फिल्म की विदेशी कमाई को लेकर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में तीन दिन में 7.04 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा फिल्म ने यूके-आयरलैंड में 4.82 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. बाकी देशों के आंकड़े अभी आने बाकी हैं.
वहीं बात करें फिल्म की देशभर की कमाई की तो ये फिल्म दीपिका की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है.
बुधवार को पेड प्रीव्यू के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने बुधवार से लेकर शुक्रवार तक 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई दर्ज करवाई है. शुक्रवार तक फिल्म ने 56 करोड़ रु की कमाई कर ली है.
ट्रेड एक्सप्ट्र्स की मानें तो अनुमान है कि ये फिल्म अपने पहले वीकेंड से पहले 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिल रहे दर्शकों के प्यार का दीपिका ने शुक्रिया अदा भी किया.