अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को बड़े पर्दे पर आने जा रही है. हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत समेत कई बड़े सितारे नजर आए.
समाज की कुरीतियों पर आवाज उठाने वाली फिल्म पैडमैन की स्क्रीनिंग में कई बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया. इसमें अनु मलिक, सुजीत सरकार, नितीश तिवारी, अश्विनी अययर पहुंचे.
इस स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी भी पहुंचे थे. पिछले दिनों पद्मावत को लेकर मिल रही धमकियों की वजह से जयपुर फेस्टिवल पर नहीं पहुंचे थे.
हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अभिनेता अक्षय कुमार के उनकी आने वाली फिल्म पैडमैन देखी. मुख्यमंत्री के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ गुजरात शिक्षा और बालकल्याण मंत्री विभावरी दवे भी इस ख़ास स्क्रीनिंग में मौजूद रहीं.
फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर बनी है. शुक्रवार को मुरगुनाथम ने ट्विटर पर #PadManChallenge शुरू किया. उन्होंने अपने हाथ में सैनेटरी नैपकिन लेकर तस्वीर खिंचवाई और 3 लोगों को टैग किया.
पैडमैन को रिलीज से पहले सफल फिल्म बताया जा रहा है. इसके पहले भी अक्षय कई सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बना चुके हैं.
फिल्म को देखने स्वरा भास्कर भी पहुंची थी. पिछले दिनों पद्मावत देखने के बाद उन्होंने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए एक ओपन लेटर लिखा था. इस लेटर पर काफी विवाद हुआ था.
इस फिल्म में सोनम कपूर, राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आएंगे.