scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या सच में गंजे हो गए हैं खिलाड़ी कुमार? अक्षय ने बताई सच्चाई

क्या सच में गंजे हो गए हैं खिलाड़ी कुमार? अक्षय ने बताई सच्चाई
  • 1/6
इन दिनों अक्षय कुमार bald लुक में नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के फिनाले में भी वह इसी लुक में पहुंचे थे. तभी से उनके साउथ अफ्रीका में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराने की खबरें आ रहीं हैं. कुछ रिपोर्ट्स उनके बाल्ड लुक को आगामी फिल्म केसरी का बता रही है. जारी अफवाहों पर विराम लगाने के लिए अब खिलाड़ी कुमार खुद सामने आए हैं. टीवी शो ड्रामा कंपनी में फिल्म पैडमैन का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय कुमार ने अपने गंजेपन पर सफाई दी है.

क्या सच में गंजे हो गए हैं खिलाड़ी कुमार? अक्षय ने बताई सच्चाई
  • 2/6

उन्होंने कहा कि फिल्म केसरी की शूटिंग के दौरान उन्हें भारी-भरकम पगड़ी पहनने में दिक्कत हो रही थी. वह काफी असहज महसूस कर रहे थे. पगड़ी पहनने के बाद उन्हें काफी गर्मी भी लगती थी. इसलिए खिलाड़ी कुमार ने गंजे होने का फैसला किया.
क्या सच में गंजे हो गए हैं खिलाड़ी कुमार? अक्षय ने बताई सच्चाई
  • 3/6

वैसे पगड़ी पहनने के लिए गंजे होने का आइडिया सभी की समझ से परे है. इससे पहले भी कई स्टार्स ने पगड़ी में शूटिंग की है. लेकिन किसी ने यह फॉर्मूला नहीं अपनाया. पगड़ी की आड़ में अक्षय कुमार क्या छुपा रहे हैं यह तो वक्त ही बताएगा.  
Advertisement
क्या सच में गंजे हो गए हैं खिलाड़ी कुमार? अक्षय ने बताई सच्चाई
  • 4/6

जबसे अक्षय कुमार ने बाल्ड लुक लिया है. तभी से यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि उम्र के इस पड़ाव में वह गंजे हो रहे हैं. इसलिए उन्होंने गंजा लुक अपनाने में ही बेहतरी समझी. कई रिपोर्ट के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार के बाल काफी पहले से कम हो रहे थे और वह अपनी फिल्मों में विग पहना करते हैं.
क्या सच में गंजे हो गए हैं खिलाड़ी कुमार? अक्षय ने बताई सच्चाई
  • 5/6
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से चर्चा है कि अक्षय कुमार दक्ष‍िण अफ्रीका में हेयर ट्रांसप्‍लांट करवाने वाले हैं. ये लुक इसी की तैयारी है.
क्या सच में गंजे हो गए हैं खिलाड़ी कुमार? अक्षय ने बताई सच्चाई
  • 6/6

सूत्रों का कहना है अक्षय के पहले नेचुरल बाल थे. वे कभी सर्जरी के लिए नहीं गए. लेकिन दुर्भाग्‍यवश कृत्र‍िम बालों के लिए भी उनके मौजूदा बाल बेहद पतले हैं. डॉक्‍टरों ने उन्‍हें बताया है कि नए बालों के लिए ये काफी कमजोर हैं. ये सर्जरी काफी पहले प्‍लान की गई थी, लेकिन अक्षय फिल्‍मों में बिजी होने के कारण ऐसा नहीं करा सके. अब उनकी सर्जरी के दौरान सामान्‍य बालों को ट्रांसप्‍लांट किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement