मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की मालदीव वकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस ही नहीं अब सेलेब्स भी सवाल कर रहे हैं कि क्या अर्जुन कपूर और मलाइका दोनों एक साथ वकेशन पर गए थे?
डायरेक्टर फराह खान ने भी मलाइका अरोड़ा की एक फोटो पर ऐसा ही सवाल किया. उन्होंने एक फोटो पर कमेंट में पूछा कि कौन इन तस्वीरों को कौन क्लिक कर रहा है? इशारों में फराह ने अर्जुन कपूर को लेकर ये सवाल किया. जिसका जवाब उन्होंने अर्जुन कपूर की एक फोटो में खुद ढूंढ लिया.
दरअसल, कुछ दिनों पहले मलाइका अरोड़ा ने मालदीव वकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में मलाइका कई जगह सोलो और कहीं गर्लगैंग के साथ नजर आईं.
फोटोज देखकर फैंस ने सवाल किया कि मलाइका क्या अपनी शादी के पहले बैचलर पार्टी पर गई हैं. लोग यह भी कह रहे हैं कि मालदीव में मलाइका के साथ अर्जुन कपूर भी हैं. यही सवाल डायरेक्टर फराह खान ने मलाइका के इंस्टाग्राम फोटो पर कमेंट करते हुए पूछा, "Kameeni who is clicking these pics?" तस्वीरें कौन क्लिक कर रहा है?
फराह खान को इस सवाल का कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन फराह खान को उनके सवाल का जवाब अर्जुन कपूर की तस्वीरों से मिल गया. मलाइका के बाद अर्जुन कपूर ने मालदीव वकेशन की तस्वीरें शेयर कीं. एक फोटो को देखने के बाद फराह खान ने अर्जुन की तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, "Ahhhhh now i get my answer" मुझे मेरा जवाब मिल गया.
बता दें कि मलाइका और अर्जुन कपूर दोनों के मालदीव वकेशन में साथ जाने का सबूत इस बात से भी मिल गया था, जब बीते दिनों दोनों स्टार्स साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. तस्वीरों के सामने आते ही ये कयास लगाए जाने लगे कि दोंनों इस हॉलीडे पर साथ में गए थे.
इन दिनों मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि शादी कब होगी इसका खुलासा नहीं हुआ है.
वैसे बेटे अर्जुन कपूर की शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर बोनी कपूर ने खबरों को अफवाह बताया था. जो भी हो मलाइका और अर्जुन का रिश्ता और दोनों की कैमिस्ट्री बॉलीवुड के लिए चर्चा का विषय है.