एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हाल ही में एक वेब शो के सेट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान सोनाली काफी खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने न्यूड कलर का पावर सूट पहना हुआ था. ये पावर सूट उन पर काफी जंच रहा था.
सोनाली ने ओवर साइज जैकेट के साथ पैंट को टीमअप किया था. बॉब हेयर लुक
उनके एक गेटअप को परफेक्ट बना रहा था. सोनाली के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी
से वायरल हो रही हैं.
वेब शो के सेट पर सोनाली के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड गायत्री जोशी भी साथ थीं. गायत्री ब्लैक कलर की पोलका डॉट मैक्सी ड्रेस में नजर आईं.
ऋतिक
रोशन की पत्नी सुजैन खान भी सोनाली के साथ नजर आईं. वो इस शो का हिस्सा
थीं. सुजैन खान ने भी न्यूड कलर के आउटफिट को चुना. इस दौरान वो भी काफी
खूबसूरत नजर आईं. सोनाली ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ यहां पर खूब एन्जॉय
किया.
बता दें कि सोनाली बेंद्रे को पिछले साल जुलाई में हाई ग्रेड
कैंसर डिटेक्ट हुआ था. वे इसके बाद अपना इलाज कराने अमेरिका चली गईं थी. अब
सोनाली वापस भारत आ गईं थी.
कुछ समय पहले सोनाली ने इंस्टाग्राम
पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके घाव साफ नजर आ रहे थे, जो
उन्हें कैंसर सर्जरी से हुए. उन्होंने फोटो के साथ स्पेशल कैप्शन भी लिखा
था.
फोटो- योगेन शाह