बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा मालदीव में हॉलिडे एन्जॉय करके लौटी हैं. मालदीव में वो अपनी गर्ल गैंग के साथ गई थीं. उनकी इस ट्रिप को उनकी शादी से भी जोड़ा गया था. ऐसी खबरें थी मलाइका मालदीव में शादी से पहले बैचलर पार्टी एन्जॉय कर रही हैं. अब अर्जुन कपूर ने भी फोटो शेयर की है जिसमें उनके मलाइका के साथ होने के सबूत नजर आ रहे हैं.
फोटोज सामने आने के बाद ऐसी चर्चाएं हैं मलाइका और अर्जुन एक
साथ मलादीव में छुट्टियां मना रहे थे. मालदीव से लौटने के बाद भी मलाइका और
अर्जुन को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया था.
दरअसल, अर्जुन ने
मालदीव हॉलिडे की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Here’s to you Maldives... To many more
Sunsets & Selfies... #paradiseisland #holidayvibes. अर्जुन के फोटो
शेयर करते ही ये वायरल हो गई. मजह 12 घंटे में फोटो को 1 लाख 80 हजार लाइक
मिले. अर्जुन की इसी पोस्ट के आधार पर माना जा रहा है कि वो मालदीव में मलाइका के साथ ही थे.
बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी की
खबरें इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. ऐसी चर्चा है कि दोनों 19
अप्रैल को शादी करेंगे. उनकी शादी में करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर ही
शामिल होंगे.
वहीं मलाइका अरोड़ा और बोनी कपूर शादी
की खबरों को सिरे से नकार चुके हैं. दोनों ने ही शादी की खबर को महज अफवाह करार दिया था.
हाल ही में मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज
खान ने मलाइका और अर्जुन की शादी की खबर पर रिएक्ट किया था. उन्होंने हंसते
हुए कहा, ''पाजी बहुत इंटैलिजेंट सवाल पूछा है आपने. बहुत मेहनत की होगी
आपने. आपके सवाल का जवाब देना है मेरे को.
लेकिन आपने इतना टाइम लिया सोचने के लिए, तो मुझे भी थोड़ा टाइम दो. कल
बताता हूं, चलेगा?''
बीते दिनों करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण
पर अर्जुन कपूर ने कहा था कि शादी के बारे में अब वो तैयार हैं. और उन्होंने ये भी स्वीकारा था कि वो सिंगल नहीं हैं. हालांकि, वो किसके साथ रिलेशनशिप में हैं इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया था.
(फोटो- इंस्टाग्राम)