"कौन बनेगा करोड़पति" सीजन 10 में सोमवार को हॉट सीट पर पहुंचीं कंटेस्टेंट प्रीती किम्टा ने अपने गाने से ऑडियंस को भावुक कर दिया. शिमला, हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी स्कूल की अध्यापक प्रीती ने शो में भावुक कर देने वाली कहानी और उसके बाद एक गाना सुनाया. उन्होंने गाने का मतलब भी समझाया. उनके गाने पर ऑडियंस में बैठे उनके परिजनों समेत कई लोग भावुक हो गए. कई लोगों की आंखें भर आईं. इस दौरान प्रीती ने अमिताभ से कुछ ऐसी मांग कर दी, जिसे वे पूरा नहीं कर पाए. दरअसल, ये उनकी एक कमजोरी है.
प्रीति ने अमिताभ से गुजारिश की थी कि वे उनके साथ डांस करें, लेकिन
अमिताभ ने इंकार कर दिया. दरअसल, डांस अमिताभ की एक कमजोरी भी रही है. वे
अपनी फिल्मों में बहुत कम मौकों पर डांस करते नजर आए हैं. वे एक तयशुदा
तरीके से डांस करते हैं. इस तरह प्रीति की महानायक के साथ डांस करने की
इच्छा अधूरी ही रह गई.
प्रीती ने शो के दौरान अमिताभ को बताया- वह गाना भी गाती हैं. इस पर अमिताभ
ने उनसे कोई गाना सुनाने को कहा. प्रीती ने कहा, "मैं जो गाना गाने जा रही
हूं वो भावुक गीत है. गाने में एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसका पति कहीं
बाहर चला जाता है और इसके बाद उसके सास-ससुर उसे मार डालते हैं."
कहानी के मुताबिक लड़की के सास-ससुर ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे अपनी बहू को पसंद नहीं करते.
पति के वापस लौटने पर गांव के लोग पूरी दास्तां गाने के अंदाज में सुनाते हैं. इसी गाने को प्रीति ने केबीसी 10 के सेट पर सुनाया.
ऑडियंस में बैठी प्रीती की बहन सेट पर रोने लगीं. पूछने पर पता चला कि उन्होंने पिछले साल एक दुर्घटना में अपने पति को खो दिया था. ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी बेहद भावुक हो गए. उन्होंने प्रीति के परिवार से सहानुभूति भी जताई.
एक सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी करने वाली प्रीती KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं. केबीसी पर पहुंचने के लिए वो तकरीबन 8 सालों से इंतजार कर रही थीं.