scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कसौटी-2: 10 शहरों में लगी प्रेरणा-अनुराग की 23 फीट ऊंची मूर्ति

कसौटी-2: 10 शहरों में लगी प्रेरणा-अनुराग की 23 फीट ऊंची मूर्ति
  • 1/6
एकता कपूर टीवी सीरियल ''कसौटी जिंदगी की'' का रीमेक लेकर आ रही हैं. सीरियल के रीमेक को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह जोरों पर है. सीरियल के रिलीज से पहले इसका प्रमोशन भी बहुत बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.
कसौटी-2: 10 शहरों में लगी प्रेरणा-अनुराग की 23 फीट ऊंची मूर्ति
  • 2/6
कसौटी जिंदगी की 2 के प्रमोशन के लिए इस बार 10 बड़े शहरों में KZKStatueOfLove की प्रतिमा लगाई गई है. ये प्रतिमा 23 फीट ऊंची है. ये मूर्ति प्रेरणा और अनुराग की है.
कसौटी-2: 10 शहरों में लगी प्रेरणा-अनुराग की 23 फीट ऊंची मूर्ति
  • 3/6
मुंबई में बांद्रा के कार्टर रोड पर इसकी विशाल प्रतिमा लगाई गई है. इसके लॉन्च के मौके पर एकता कपूर भी वहां मौजूद थीं. फिल्म एक्ट्रेस ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी के साथ वहां पर पहुंचीं.
Advertisement
कसौटी-2: 10 शहरों में लगी प्रेरणा-अनुराग की 23 फीट ऊंची मूर्ति
  • 4/6
लोगों को ये प्रतिमा काफी पसंद आ रही है और लोग इसे सच्चे प्रेम से जोड़ रहे हैं. इसकी भव्यता भी देखने योग्य है. संजीदा शेख ने मुंबई में इवेंट को होस्ट किया.
कसौटी-2: 10 शहरों में लगी प्रेरणा-अनुराग की 23 फीट ऊंची मूर्ति
  • 5/6
सीरियल की कास्ट को लेकर पहले से ही एकता ने काफी सस्पेंस बना कर रखा है. इस बात का तो पता चल गया है कि प्रेरणा और अनुराग के किरदार में एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान को कास्ट कर लिया है.
कसौटी-2: 10 शहरों में लगी प्रेरणा-अनुराग की 23 फीट ऊंची मूर्ति
  • 6/6
मगर कोमोलिका के किरदार को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. इस रोल को उर्वशी ढोलकिया ने प्ले किया था. नए पार्ट में उनकी जगह किसने ली है इस बारे में तरह-तरह के नामों के केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं. हालांकि हिना खान का नाम कंफर्म माना जा रहा है.
Advertisement
Advertisement