scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV शो में 'पटाखा' गर्ल्स ने ऐसे की मस्ती, गायब थे सुनील ग्रोवर

TV शो में 'पटाखा' गर्ल्स ने ऐसे की मस्ती, गायब थे सुनील ग्रोवर
  • 1/6
फिल्म "पटाखा" की एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान प्रमोशन के लिए टीवी रियलिटी शो "इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज" के सेट पर पहुंचे. उनके साथ निर्देशक विशाल भारद्वाज भी मौजूद थे. हालांकि इस मौके पर एक्टर सुनील ग्रोवर नजर नहीं आए.
TV शो में 'पटाखा' गर्ल्स ने ऐसे की मस्ती, गायब थे सुनील ग्रोवर
  • 2/6

फिल्म की कहानी राजस्थान के लेखक चरण सिंह पथिक की लघु कहानी पर आधारित है. सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, राधिका मदान और विजय राज मुख्य भूमिकाओं में हैं. 

TV शो में 'पटाखा' गर्ल्स ने ऐसे की मस्ती, गायब थे सुनील ग्रोवर
  • 3/6
फिल्म पटाखा 28 सितंबर को रिलीज होगी. मूवी के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. ये दो ऐसी बहनों की कहानी है जो अक्सर लड़ती रहती हैं. लेकिन प्रमोशन के दौरान राधिका-सान्या के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली.
Advertisement
TV शो में 'पटाखा' गर्ल्स ने ऐसे की मस्ती, गायब थे सुनील ग्रोवर
  • 4/6
सेट पर सान्या और राधिका शो के होस्ट शांतनु के साथ इस अंदाज में मस्ती करते हुए दिखे.
TV शो में 'पटाखा' गर्ल्स ने ऐसे की मस्ती, गायब थे सुनील ग्रोवर
  • 5/6
पटाखा हास्य से भरपूर फिल्म है. ये दो सगी बहनों- बड़की और छुटकी की कहानी है. दोनों बहनें राजस्थान के एक छोटे से गांव की हैं जो हमेशा ही एक दूसरे से लड़ती रहती हैं. बीड़ी पीती हैं और हम उम्र लड़कों को फ्लर्ट भी करती हैं. शादी के बाद दोनों को यह एहसास होता है कि वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकती लेकिन एक-दूसरे के बिना भी नहीं रह सकती हैं. दोनों की लड़ाई भारत-पाकिस्तान की तरह हैं.
TV शो में 'पटाखा' गर्ल्स ने ऐसे की मस्ती, गायब थे सुनील ग्रोवर
  • 6/6
टीवी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के कंटेस्टेंट और जजों के साथ पटाखा की टीम.


(PHOTOS: योगेन शाह)
Advertisement
Advertisement