scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे

पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे
  • 1/9
कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं जिनकी चमक चाहे कुछ समय के लिए कम हो गई है लेकिन उनके फैन्स को पूरा यकीन है कि कपि‍ल एक बार फिर अपने फॉर्म में लौटेंगे. दुनिया को हंसाने वाले इस कलाकार की जिंदगी में ऐसे कई दर्दनाक पल अाए हैं जिनका सामना उन्होंने अकेले डटकर किया और साबित कर द‍ि‍या कि वो हारने वालों में से नहीं. कपिल अाज अपना 36वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. आइए जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें...
पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे
  • 2/9
कपिल की मां जनक रानी ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बेटे के संघर्ष के बारे में बात की. इस इंटरव्यू में उनकी मां ने कपि‍ल की जिंदगी से जुड़ी एेसी कई बातों का खुलासा किया जि‍नके बारे में शायद बहुत कम जानते हों.
पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे
  • 3/9
कपिल की मां ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके पि‍ता को ब्लड कैंसर हो गया है तो उनकी आर्थ‍िक हालत बेहद खराब हो गई. क्योंकि परिवार में कमाने वाले सिर्फ एक वही इंसान थे. बीमारी के चलते उनकी दवाइयों का खर्च भी उठाना मुश्किल था. तब पिता के इलाज के लिए कपिल ने PCO में नौकरी की.
Advertisement
पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे
  • 4/9
इसके बाद भी घर की आर्थ‍िक हालत बेहद खराब थी. घर को चलाने के लिए कपि‍ल ने दुपट्टे तक बेचने का काम किया.
पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे
  • 5/9
लेकिन कपिल की इतनी मेहनत के बावजूद भी पिता का इलाज अच्छे से नहीं हो पाया और उनका निधन हो गया. कपिल की सबसे ज्यादा मुश्किलें तो तब बढ़ गईं, जब उनके पास पिता के क्रिया कर्म के लिए भी रुपये नहीं थे.
पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे
  • 6/9
कपिल की मां ने इंटरव्यू में बताया कि कपि‍ल ने हार नहीं मानी. कपिल ने मां से कहा कि मां मैं पिता की क्र‍िया पर खाना खि‍लाऊंगा.' फिर पिता के क्रिया के लिए कपिल ने दोस्तों से कुछ पैसे उधार लिए और क्रिया पूरी की. क्रिया का पूरा बिल  1500 रुपये आया. कपिल के पास इतने भी पैसे नहीं थे, पैसे कम पड़ते देख उनकी मां के आंसू छलक पड़े. इसके बाद कपिल ने मां से कहा कि वह एक दिन जरूर पैसे कमाएंगे और अपनी बहन की शादी भी करवाएंगे.
पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे
  • 7/9
कपिल की मां ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कपिल ने घर से 10-15 साल बाहर रहकर कई जगह काम करके घर का खर्चा उठाया.
पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे
  • 8/9
कपिल के कॉमेडियन बनने को लेकर उनकी मां ने कहा कि कपिल को बचपन से ही स्टेज पर चढ़कर गाने और कुछ ना कुछ परफॉर्म करने का शौक था. उनकी मां ने कहा कि बचपन में कपिल जब भी किसी शादी समारोह‍में जाया करते थे तो सबसे पहले स्टेज पर चढ़कर माइक थाम लिया करते और गाना गाने लगते.
पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे
  • 9/9
कपिल की टीवी पर एक बार फिर वापसी हो चुकी है. कपिल के जन्मदिन पर उनके फैन्स काफी उत्साहित हैं और उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई देते नजर आ रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement