कपिल शर्मा का जिक्र होते ही उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की बात तो होती ही है साथ ही उनसे जुड़े कुछ विवाद भी सामने आ जाते हैं. कपिल की प्रोफेशनल जिंदगी की ही तरह उनकी निजी जिंदगी भी विवादों में रही है. उनकी लव लाइफ में भी उथल-पुथल की खबरें आती रहती हैं. जानिए अब तक उनका नाम किस-किस से जुड़ा है.
एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया था कि कॉलेज के दिनों में उन्हें एक लड़की से प्यार था. वो लड़की कल्चरल प्रोग्राम के लिए लंदन गई थी, लेकिन वापस नहीं आई. वो वहीं सैटल हो गई. कपिल का दिल उस समय टूट गया था.
कपिल का नाम K9 (द कपिल शर्मा शो के निर्माता) की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस के साथ भी जुड़ चुका है. हालांकि दोनों में से किसी ने इस रिश्ते को कभी नहीं माना. कपिल की लड़ाई जब सुनील ग्रोवर से हुई थी, तब प्रीति ने भी 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया था. (माधुरी दीक्षित के साथ प्रीति)
प्रीति के साथ रिश्ते पर कपिल ने कहा था कि आज भी उनके साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है. कुछ रिश्तों को आप अफेयर, डेटिंग और ब्रेकअप जैसे शब्दों में फिट नहीं कर सकते.
साल 2017 में कपिल ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि वो गिन्नी चतरथ के साथ रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों साल 2011 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दोनों ने साथ में 'हंस बलिए' में काम किया था. इसी दौरान दोनों करीब आ गए.
रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के कुछ महीने बाद ऐसी खबरें आने लगी थी कि कपिल और गिन्नी का रिश्ता भी ठीक नहीं चल रहा, लेकिन गिन्नी ने इसे बस अफवाह बताया था.