scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल ने कैंसल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान

कपिल ने कैंसल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान
  • 1/7
कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते कॉमेडियन हैं. एक लंबे ब्रेक के बाद हाल ही में उन्होंने 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' से छोटे पर्दे पर वापसी की है. उनके पहले शो में अजय देवगन ख़ास मेहमान थे. पिछले रविवार को पहले एपिसोड के प्रसारण के बाद से इस तरह की खबरें आने लगी हैं कि कपिल पुराने ढर्रे पर लौट आए हैं, उन्होंने एक सेलिब्रिटी के साथ तय शेड्यूल पर शूट कैंसल किया. हालांकि कपिल की इस लापरवाही पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आइए जानते हैं किस सेलिब्रिटी के शो को कैंसल करने की वजह से चर्चा में हैं कपिल और एक शो का शूट कैंसल होने से चैनल को कितना नुकसान होता है...
कपिल ने कैंसल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान
  • 2/7
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में रानी मुखर्जी का शूट कैंसल करना पड़ा था. रानी का ये शूट हिचकी के प्रमोशन से जुड़ा था. इस वजह से प्रोडक्शन हाउस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कहा यह भी जा रहा है कि शूट कैंसल होने की वजह कपिल शर्मा हैं.
कपिल ने कैंसल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान
  • 3/7
रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी वक्त पर रानी को शो का शूट कैंसल होने की खबर दी गई. रानी ने 2 घंटे तक शो की तरफ से कॉल का इंतजार भी किया. शो के कैंसल होने की वजह से निर्माता कंपनी को 30 से 35 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.
Advertisement
कपिल ने कैंसल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान
  • 4/7
इससे पहले भी कपिल इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत की वजह से चर्चा में थे. कई शूट कैंसल होने के बाद चैनल ने कपिल को ब्रेक की सलाह दी और उनका शो बंद हो गया. कपिल ने अजय देवगन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल के साथ अपने शो के लिए तय शूट कैंसल किए थे. हलांकि सभी ने कपिल की इस गलती को नजरअंदाज कर उन्हें दूसरा मौका भी दिया.
कपिल ने कैंसल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान
  • 5/7
कपिल शर्मा के नए शो के पहले एपिसोड को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. शो में दर्शकों को पुरानी टीम की कमी खली. साथ ही शो के रूल्स भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आए.
कपिल ने कैंसल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान
  • 6/7
शो के पहले ऐपिसोड में अजय देवगन मेहमान बनकर आए. अजय अपनी फिल्म रेड के प्रमोशन के सिलसिले में वहां मौजूद थे.
कपिल ने कैंसल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान
  • 7/7
शो का प्रसारण सोनी चैनल पर होता है. खबर है कि अगले एपिसोड के मेहमान अभय देओल और पत्रलेखा होंगे.
Advertisement
Advertisement