scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्म अक्सर-2 में बॉयफ्रेंड के KISS सीन से एक्ट्रेस रुबीना को ऐतराज

फिल्म अक्सर-2 में बॉयफ्रेंड के KISS सीन से एक्ट्रेस रुबीना को ऐतराज
  • 1/8
आगामी फिल्म अक्सर-2 आजकल अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में जरीन खान, अभिनव शुक्ला और गौतम रोडे अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. मेल एक्टर गौतम और अभिनव के साथ जरीन खान के हॉट सीन्स ने पहले से ही सनसनी मचा रखी है. इस मामले में अब खबर है कि गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक को बॉयफ्रेंड के इंटीमेट सीन से दिक्कत हो रही है.

फिल्म अक्सर-2 में बॉयफ्रेंड के KISS सीन से एक्ट्रेस रुबीना को ऐतराज
  • 2/8
फिल्म के गाने और ट्रेलर में किसिंग और बोल्ड सीन की भरमार है. अभिनव के इन सीन्स ने रुबीना को अपसेट कर दिया है.

फिल्म अक्सर-2 में बॉयफ्रेंड के KISS सीन से एक्ट्रेस रुबीना को ऐतराज
  • 3/8
पहले भी खबर आई थी कि रुबीना को इन सीन्स से दिक्कत है. लेकिन तब दोनों ने ही ऐसी बातों को नकारा था. लेकिन अब खुद अभिनव ने खुलासा किया है कि रुबीना मेरे किसिंग सीन्स को लेकर कंफर्टेबल नहीं थीं.
Advertisement
फिल्म अक्सर-2 में बॉयफ्रेंड के KISS सीन से एक्ट्रेस रुबीना को ऐतराज
  • 4/8
अभिनव ने एक अखबार से बात करते हुए कहा, ऑनस्क्रीन किसिंग थोड़ी बहुत टेक्निकल होती है. इससे पहले भी मैं अपनी पिछली फिल्म और टीवी सीरियल में किस सीन दे चुका हूं. उस दौरान बहुत सारे लोग आपको देखने वाले होते हैं तो फीलिंग्स डेवलेप करने का कोई स्कोप नहीं होता. इसलिए आपकी गर्लफ्रेंड का नाराज होने का मतलब नहीं बनता.
फिल्म अक्सर-2 में बॉयफ्रेंड के KISS सीन से एक्ट्रेस रुबीना को ऐतराज
  • 5/8
अभिनव ने कहा, एक एक्ट्रेस होने के बावजूद रुबीना इन सीन्स को लेकर अपसेट हैं. मुझे रुबीना को इस मामले पर समझाना पड़ा. उन्होंने कहा, अगर आपका पार्टनर इंटीमेट सीन देखने में सहज महसूस नहीं करता तो ऐसे में उसे फिल्म देखने से बचना चाहिए.

फिल्म अक्सर-2 में बॉयफ्रेंड के KISS सीन से एक्ट्रेस रुबीना को ऐतराज
  • 6/8

रुबीना लंबे समय से टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. वे अपने रिलेशन को लेकर बिंदास हैं. दोनों साथ में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 
फिल्म अक्सर-2 में बॉयफ्रेंड के KISS सीन से एक्ट्रेस रुबीना को ऐतराज
  • 7/8
दोनों के रिलेशन में खास बात ये है कि रुबीना के हॉट अंदाज को उनके बॉयफ्रेंड अभिनव कैमरे में कैप्चर किया करते हैं.
फिल्म अक्सर-2 में बॉयफ्रेंड के KISS सीन से एक्ट्रेस रुबीना को ऐतराज
  • 8/8

रुबीना जीटीवी के पॉपुलर शो 'छोटी बहू' में राधिका के रोल से मशहूर हुई थीं. इस सीरियल के पार्ट-2 में भी रूबीना ने छोटी बहू का किरदार निभाया था. आजकल रुबीना कलर्स के पॉपुलर शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या का किरदार निभा रही हैं.
Advertisement
Advertisement