टीवी की फेवरेट बहू दिव्यांका त्रिपाठी 14 दिसंबर को 33 साल की हो जाएंगी. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए वह अपने पति विवेक दहिया के साथ पहले से थाईलैंड पहुंच चुकी हैं. दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर होलीडे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. 'दिवेक' के नाम से मशहूर ये फेमस कपल टीवी की दुनिया का चहेता है.
पिछले 3 दिनों से थाईलैंड में मौजूद 'दिवेक' हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करने से नहीं चूकते. गुरूवार को विवेक की हमदम दिव्यांका का बर्थडे है, यकीनन ही इस मौके को खास बनाने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
दिव्यांका ने स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये हैं मोहब्बतें' से घर घर में पहचान बनाई है. इन दिनों वह शूटिंग नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ दिनों का ब्रेक लिया है.
दरअसल, शो में एक मजेदार ट्विस्ट आने वाला है. इसी के साथ उनका इशिमां का रोल भी खत्म हो जाएगा. अब वह नए अवतार में नजर आएंगी. हाल ही में उनका डेथ सीक्वेंस शूट हुआ है.
अब फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस को नए अंदाज में देखने को बेताब हैं. ट्विस्ट के दौरान होने वाले गैप का फायदा उठाते हुए दिव्यांका ने डेली शोप से एक छोटा सा ब्रेक लिया है और पति के साथ घूमने निकल पड़ी हैं.
हालांकि इस दौरान यह भी अफवाहें थीं कि दिव्यांका शो को अलविदा कह रही हैं. यह भी सुनने में आया कि वह प्रेग्नेंसी के चलते शो छोड़ रही हैं. लेकिन सभी खबरें अफवाह निकलीं.
बता दें, टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' पिछले 3 सालों से टीवी पर आ रहा है. शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है.
सीरियल को लोग इतना पसंद करते हैं कि टीआरपी रेटिंग में यह टॉप-10 की लिस्ट में बना रहता है.