scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी के बाद ऐसी है हेजल की लाइफ, रात 2 बजे युवी संग करती हैं डिनर

शादी के बाद ऐसी है हेजल की लाइफ, रात 2 बजे युवी संग करती हैं डिनर
  • 1/8
क्र‍िकेटर युवराज सिं‍ह और उनकी पत्नी हेजल का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, दोनों के बीच बिगड़ते रिश्तों को लेकर कुछ खबरें सामने आई हैं. हालांकि हेजल ने अपनी सोशल पोस्ट के जरिए इनका खंडन किया है.
शादी के बाद ऐसी है हेजल की लाइफ, रात 2 बजे युवी संग करती हैं डिनर
  • 2/8
बता दें कि युवराज संग मनमुटाव की खबरों के बाद हेजल ने फैमिली के साथ कई इंस्टा स्टोरी शेयर की थी. इन तस्वीरों को मीडिया रिपोर्ट में हेजल कीच की सफाई के तौर पर देखा गया.  खबरों के मुताबिक हेजल ने युवराज के साथ बेहतर रिश्ते का दिखावा करने के लिए इन तस्वीरों को साझा किया है. इससे पहले आई रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादीशुदा लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
शादी के बाद ऐसी है हेजल की लाइफ, रात 2 बजे युवी संग करती हैं डिनर
  • 3/8
युवराज से शादी के बाद पिछले दिनों हेजल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर अनुभव साझा किए थे. उन्होंने बताया था कि युवराज के साथ मैं बहुत खुश हूं. लेकिन युवी के बिजी होने की वजह से मेरा मिलना कम होता है.
Advertisement
शादी के बाद ऐसी है हेजल की लाइफ, रात 2 बजे युवी संग करती हैं डिनर
  • 4/8
हेजल ने कहा था, युवी मैच में काफी बिजी होता है. कभी-कभी वो मैच खत्म करके होटल रूम में रात दो बजे आता है, तब हम साथ मिलकर डिनर करते हैं.
शादी के बाद ऐसी है हेजल की लाइफ, रात 2 बजे युवी संग करती हैं डिनर
  • 5/8
हेजल ने बताया था कि हमारा रुटीन बनाना काफी मुश्किल होता है. हम दोनों एक-दूसरे की कंपनी को कॉफी एंजॉय करते हैं. हम दोनों में एक सबसे बड़ी समानता ये है कि हम खुशमिजाज इंसान हैं.
शादी के बाद ऐसी है हेजल की लाइफ, रात 2 बजे युवी संग करती हैं डिनर
  • 6/8
मनमुटाव की खबरों के बाद हेजल ने युवी की फैमिली के साथ आउटिंग की कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था, फैमिली के साथ बिताए गए पल सबसे खास, खुशहाल और बेहतरीन पल.'
शादी के बाद ऐसी है हेजल की लाइफ, रात 2 बजे युवी संग करती हैं डिनर
  • 7/8
बता दें कि स्टार क्रिकटर युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजेल के साथ 30 नवंबर 2016 में शादी की थी. दोनों ने पंजाबी रीति रिवाज के साथ चंड़ीगढ़ के पास फतेहगढ़ साहिब में  शादी की थी. इसके बाद गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद न्यूली वेड कपल युवराज सिंह और हेजल कीच ने दिल्ली में पोस्ट सेलिब्रेशन की ग्रैंड पार्टी रखी थी. पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन की इस संगीत पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकेट की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी.

शादी के बाद ऐसी है हेजल की लाइफ, रात 2 बजे युवी संग करती हैं डिनर
  • 8/8
PHOTO: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement