scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस के बाद ब्राइडल लुक में नजर आईं आवाम की चहेती अर्शी खान

बिग बॉस के बाद ब्राइडल लुक में नजर आईं आवाम की चहेती अर्शी खान
  • 1/7
बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा एंटरटेनर कंटेस्टेंट होने का खिताब जीतने वाली अर्शी खान दुल्हन बनकर नए अवातार में सामने आईं हैं. उन्होंने एक मैग्जीन के लिए ब्राइडल शूट कराया है.
बिग बॉस के बाद ब्राइडल लुक में नजर आईं आवाम की चहेती अर्शी खान
  • 2/7
नए अवतार में अर्शी का लुक काफी बदला हुआ है. उन्होंने ब्लैक लहंगे के साथ रेड दुपट्टे को कॉम्बीनेशन पहना है. अर्शी ने ज्वैलरी में कोई कमी नहीं छोड़ी है. उन्होंने सिल्वर गहनों के साथ अपना लुक कम्पलीट किया है.
बिग बॉस के बाद ब्राइडल लुक में नजर आईं आवाम की चहेती अर्शी खान
  • 3/7
अर्शी इन दिनों काफी पॉपुलर हो चुकीं हैं. पिछले दिनों उन्होंने इसका श्रेय सलमान खान को देते हुए ट्वीट किया था कि आज अगर मैं इंडस्ट्री में इज्जत से कमा रही हूं तो उसके हकदार सिर्फ सलमान साहब हैं, बहुत शुक्रिया सलमान साहब, अल्लाह पाक आपको हमेशा महफूज रखें और अल्लाह आपकी हर ख्वाहिश पूरी करें, शुक्रिया, इज्जत दिलवाने के लिए, लव यू
Advertisement
बिग बॉस के बाद ब्राइडल लुक में नजर आईं आवाम की चहेती अर्शी खान
  • 4/7
कुछ दिनों पहले खबरें आ रहीं थीं कि अर्शी खान के हाथ जैकपॉट लग गया है. चर्चा में है कि अर्शी खान को बाहुबली फेम प्रभास के साथ एक फिल्म मिल गई है.

बिग बॉस के बाद ब्राइडल लुक में नजर आईं आवाम की चहेती अर्शी खान
  • 5/7
इस बारे में सफाई देते हुए अर्शी ने सोशल मीडिया में पोस्ट भी डाला जिसमें उन्होंने कहा कि लाइमलाइट में आने के लिए वह ऐसी बातें नहीं बना रही हैं, बल्कि वाकई प्रड्यूसर ने प्रभास के बारे में फिल्म साइन करने की बात कही थी.
बिग बॉस के बाद ब्राइडल लुक में नजर आईं आवाम की चहेती अर्शी खान
  • 6/7
 खबरों की मानें तो अर्शी खान के अब एक और रियलिटी शो करने जा रहीं हैं. चर्चा है कि दर्शकों को अपने मजेदार अंदाज से एंटरटेन करने के बाद अब वह खतरों से लड़ती नजर आएंगी. जी हां, मतलब यह कि अर्शी बेगम अब जोखिम भरे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 का हिस्सा बन सकती हैं.
बिग बॉस के बाद ब्राइडल लुक में नजर आईं आवाम की चहेती अर्शी खान
  • 7/7
वैसे इन दिनों अर्शी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं. वह जिम में घंटों पसीने बहा रही हैं. साथ ही स्विमिंग क्लासेस भी ले रही हैं. इसे देखकर कहीं ना कहीं संकेत मिल रहे हैं कि वो खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 में जाने की तैयारी कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement