लवबर्ड आसिम रियाज और हिमांशी खुराना इन दिनों स्पेशल टाइम एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों साथ में समय बिता रहे हैं. उनका एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज होने वाला है.
अब आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक
रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. फोटो में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है.
हिमांशी को प्यार से देखते हुए आसिम काफी संजीदा दिखे.
आसिम और हिमांशी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- इसके लिए सुपर एक्साइटेड हूं. Kalla sohna nai.
बता दें कि आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी बिग बॉस 13 के सेट से शुरू हुई थी. यहीं दोनों मिले. दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार.
बिग
बॉस के घर में ही आसिम ने हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज भी किया था.
हालांकि, हिमांशी ने इसके लिए कुछ समय मांगा था. उन्होंने कहा था वो घर से
बाहर निकलकर इसके बारे में सोचेंगी.
घर से बाहर आकर दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आसिम हिमांशी के घर भी गए थे. वहीं वो हिमांशी की मां संग चिल करते नजर आए थे.