एक दूसरे को डेट करने की खबरों के बीच हाल ही में कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बार फिर से साथ नजर आए. मौका था प्रोड्यूसर आरती शेट्टी के यहां डिनर का. विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी-अपनी गाड़ियों में यहां पहुंचे. कटरीना व्हाइट आउटफिट में थीं और विक्की ने ब्लैक टीशर्ट पहनी हुई थी.
विक्की और कटरीना पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं हालांकि इस बारे में दोनों ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
विक्की कौशल के करियर का ग्राफ पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से ऊपर गया है. हालांकि वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों की ही फिल्में कोरोना वायरस के चलते आगे खिसकाई गई हैं.
कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी जो कि 24 मार्च को रिलीज होने जा रही थी, उसे पोस्टपोन किया गया है और अगली रिलीज डेट मेकर्स ने अभी नहीं बताई है.
वहीं विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह की बात करें तो इसे भी पोस्टपोन कर दिया गया है और अब ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.
बता दें कि विक्की-कटरीना का होली के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. वीडियो में विक्की कटरीना को रंग लगाते देखे जा सकते हैं.
(Image Source: Instagram)