संजय लीला भंसाली, पद्मावत को सालों से बनाने की कोशिश कर रहे थे. फिल्म के किरदार से लेकर मेकिंग तक हर पहलू पर बारीकी से काम किया था. इस फिल्म को लेकर भले ही पूरे देश में करणी सेना ने कोहराम मचा रखा है, लेकिन इसे बनाने में भंसाली से लेकर सभी कलाकारों ने कड़ी मेहनत की है. आइए जानते हैं फिल्म से जुड़े 10 बड़े फैक्ट.
रणवीर को खाने पड़े 24 थप्पड़:
रणवीर सिंह को फिल्म के एक सीन के लिए रजा मुराद से थप्पड़ खाना था. फिल्म के उस सीन को शूट करने के लिए जब पहली बार रजा मुराद ने रणवीर को थप्पड़ मारा तो निर्देशक संजय लीला भंसाली को यह शॉट ज्यादा पसंद नहीं आया. भंसाली इस सीन को परफेक्ट देखना चाहते थे, इसलिए सीन को बार-बार दोहराया गया. आखिरकार रजा मुराद से 24 थप्पड़ खाने के बाद भंसाली ने सीन को हां कहा.
दीपिका ने पहने 35 किलो के कॉस्टयूम्स:
दीपिका पादुकोण के लुक को रियल बनाने के लिए शाही परिधान बनाए गए. खबरों की मानें तो दीपिका को करीब 35 किलो के कॉस्टयूम्स का भार झेलना पड़ा. इस फिल्म में दीपिका के दुपट्टे का वजन 4 किलो का था तो वहीं उनका लहंगा करीब 20 किलो का था. इतने वजनदार कॉस्टयूम्स के साथ दीपिका ने इस फिल्म के लिए शूट किया. इसी के साथ दीपिका को अपने लुक्स के लिए हैवी मेक-अप भी करवाना पड़ा. फिल्म में दीपिका ने करीब 11 किलो का गहना पहने थे. इसी के चलते शॉट के लिए श्रृंगार के साथ पूरी तरह से रेडी होने पर दीपिका का वजन 58 किलो से सीधे 93 किलो तक पहुंच जाता.
निगेटिव रोल के लिए रणवीर को लेनी पड़ी मनोचिकित्सक की मदद:
रणवीर सिंह
उन एक्टर्स में से हैं, जो अपने काम में पूरी तरह से डूब जाते हैं. किसी
कैरेक्टर में उतरने के लिए वो उसी दर्द से गुजरते हैं, जिस तरह की दर्द की
अपेक्षाएं उस कैरेक्टर से होती है. रणवीर फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म
'पद्मावती' में क्रूर शासक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं. खबरों
के मुताबिक, रणवीर ने इस रोल के लिए बहुत मेहनत की. इस रोल के लिए
उन्होंने खुद को अपने अपार्टमेंट में हफ्तों बंद रखा, ताकि वो अपना दिमाग
इस किरदार के लिए तैयार कर सकें. किरदार में इतने लंबे समय तक बने रहना
मुश्किल था, ऐसे में उनके व्यवहार में भी बहुत परिवर्तन आ गया. उनके
दोस्तों ने उन्हें सलाह दी है कि इस समस्या से बाहर आने के लिए उन्हें
मनोचिकित्सक की मदद लेनी चाहिए. कभी-कभी वो डार्क मूड में रहते थे और चाहते
थे कि कोई उनके आस-पास ना आए. फिल्म के हर शेड्यूल के बाद हॉलीडे पर भी
जाते थे.
6 महीने जिम में पसीने बहाने के बाद रणवीर बने खिलजी:
इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने जिम से 6 महीनों से ज़्यादा की मेहनत की. अलाउद्दीन खिलजी जैसे शक्तिशाली किरदार में ढलने के लिए रणवीर सिंह में दिन में दो बार और हफ्ते में 6 दिन जिम में पसीना बहाया. यहां तक इस पूरे सेशन के दौरान उन्होंने मीठे को हाथ भी नहीं लगाया. हां, उनके जिम इंसट्रक्टर मुस्तफा अहमद उन्हें हफ्ते में एक दिन मीठा खाने की मंजूरी ज़रूर देते थे. इस तरह उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए भारी लुक पाया.
शाहिद की स्पेशल डाइट, 15 दिनों तक शक्कर-नमक छोड़ा:
पद्मावत फिल्म में शाहिद चित्तौड़ के महाराजा और महारानी पद्मावती के पति महारावल रतन सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में अपने रोल को दमदार बनाने के लिए अभिनेता शाहिद ने जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है. इसके लिए उन्होंने वर्कआउट करने के साथ स्पेशल डाइट फॉलो की है. एक्टर की डाइट में 50 ग्राम ब्राउन राइस, उबली हुई सब्जियां शमिल थीं. 15 दिनों तक उन्होंने नमक और शक्कर का भी इस्तेमाल नहीं किया.
200 मजदूरों ने 600 दिन किया काम:
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि
फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार को सूट करने के लिए संजय लीला भंसाली की फिल्म में शाही गहनों के लिए तनिष्क के 200 कारीगरों ने 600 दिनों तक काम किया.
इसके लिए 400 किलो सोना को मोल्ड किया गया. गहनों में बहुत से स्टोन्स
लगाए गए. कुन्दन और मीनाकारी वर्क के हर पीस के लिए 5 कारीगर थे. राजपूताना
कल्चर मोर, घोड़े, हाथी की थीम पर बनी गहनों पर फोकस किया गया.
7 किलो का कवच रणवीर ने पहना:
पद्मावती में राजा रतन रावल सिंह बने शाहिद कपूर और अलाउद्दीन खिलजी बने रणबीर सिंह ने जो कवच पहने हैं वो स्पेशल तौर पर दिल्ली में तैयार करवाए गए हैं. रणवीर सिंह के लिए बनाए गए कवच का वजन सात किलो से ज्यादा है. जबकि शाहिद द्वारा पहने गए कवच का भार चार किलो है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के निवासी विपुल अमर और हरशीन अरोड़ा ने इन दोनों कलाकारों के लिए शानदार कवच डिजाइन किए हैं.
घूमर में दीपिका ने लगाए 66 चक्कर:
घूमर गाना रिलीज होने के बाद ही हिट हो गया था. इस गाने में ने भारी भरकम लहंगा पहनकर 66 चक्कर लगाए हैं. दरअसल दीपिका को ये डांस और ये स्टेप्स ज्योति डी तोमर ने ही सिखाए हैं.
हम दिल डे चुके सनम के बाद भंसाली ये फिल्म सलमान खान, और ऐश्वर्य राय को लेकर बनाना चाहते थे. लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से उस वक्त उनका यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाया.
इससे पहले भी भंसाली भारत एक खोज में पद्मावत से जुड़े हिस्से के लिए काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भारत एक खोज में एक कहानी खिलजी और पद्मावती की भी थी, इस एपिसोड भंसाली ने भी असिस्ट किया था.