Barc के चौथे हफ्ते की रेटिंग आ गई है. जीटीवी का शो कुंडली भाग्य पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी पहले नंबर पर बरकरार है. काफी समय में इस शो ने टीआरपी की रेस में मजबूत पकड़ बना रखी है.
जीटीवी का ही एक और शो 'कुमकुम भाग्य' दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज है. यह शो अक्सर टॉप-5 शोज में शामिल रहता है. इसमें शब्बीर आहलुवालिया और श्रीति झा की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं.
स्टार भारत का शो निमकी मुखिया टीआरपी लिस्ट में चौथे पायदान पर है. यह शो दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है.
शिल्पा शेट्टी का रियलिटी डांस शो सुपर डांसर चैप्टर-2 पांचवें नंबर पर है. शो में कंटेस्टेंट का शानदार और हैरतअंगेज परफॉर्मेंस दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रहा है. अर्बन रेटिंग में यह शो चौथे नंबर पर है.
कलर्स का शो शक्ति- अस्तित्व के एहसास की तीसरे हफ्ते टॉप-10 शोज की लिस्ट से बाहर था. लेकिन इस हफ्ते शो ने अर्बन रेटिंग में कमबैक कर पांचवें नंबर पर जगह बनाई है.
कलर्स का शो राइजिंग स्टार सीजन-2 लाइव वोटिंग पर बेस्ड है. शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दलजीत दोसांझ के शो ने टीआरपी लिस्ट में 6वें नंबर पर डेब्यू किया है.