scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TRP में ऊपर आ रही हैं 'मिस्टर पांचाल की 5 बीवियां', ये है टॉप लिस्ट

TRP में ऊपर आ रही हैं 'मिस्टर पांचाल की 5 बीवियां', ये है टॉप लिस्ट
  • 1/6
BARC की 48वें हफ्ते की रेटिंग आ गई है. पिछले कई हफ्तों के बाद इस लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. टॉप पर चल रहे सास-बहू के शोज पर भी अब ब्रेक लग सकता है. TRP के खेल में सबसे बड़ा झटका सलमान खान के शो बिग बॉस को लगा. इस बार भी ये रियलिटी शो टॉप 10 से बाहर हो गया है. स्टार भारत पर शुरू हुए कॉमेडी शो क्या हाल मिस्टर पांचाल ने इस लिस्ट में जगह बनाई है तो कुछ और नए शोज भी अपनी पहचान बना रहे हैं.
TRP में ऊपर आ रही हैं 'मिस्टर पांचाल की 5 बीवियां', ये है टॉप लिस्ट
  • 2/6
जीटीवी का सीरियल कुंडली भाग्य इस बार भी लिस्ट में नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा बनाए हुए है. शो में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इन दोनों की नोक-झोंक को लोग एन्जॉय कर रहे हैं.
TRP में ऊपर आ रही हैं 'मिस्टर पांचाल की 5 बीवियां', ये है टॉप लिस्ट
  • 3/6
वहीं दूसरे नंबर पर इसी शो के प्रीक्वल कुंडली भाग्य ने भी अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है.
Advertisement
TRP में ऊपर आ रही हैं 'मिस्टर पांचाल की 5 बीवियां', ये है टॉप लिस्ट
  • 4/6
स्टार भारत पर प्रसारित हो रहा शो क्या हाल मिस्टर पांचाल लोगों के बीच जगह बनाने में कामयाब हो रहा है. काफी लंबे समय के बाद लिस्ट में किसी नए शो ने एंट्री मारी है. तीसरे नंबर पर मिस्टर पांचाल कब तक टिक पाएंगे इसका पता तो आने वाली रेटिंग में ही लग पाएंगा.
TRP में ऊपर आ रही हैं 'मिस्टर पांचाल की 5 बीवियां', ये है टॉप लिस्ट
  • 5/6
सब टीवी के शो बालवीर को भी लोग पसंद कर रहे हैं. परियों की जादुई दुनिया पर बने इस शो को ज्यादातर बच्चे देखना पसंद करते हैं.
TRP में ऊपर आ रही हैं 'मिस्टर पांचाल की 5 बीवियां', ये है टॉप लिस्ट
  • 6/6
कलर्स पर शुरू हुए शो तू आशि‍की का जादू भी आडियंस पर चल गया है. इस अनोखी लव स्टोरी को नंबर पांच पर जगह मिली है.
Advertisement
Advertisement