इन दिनों नवरात्रि की देश और दुनिया में धूम है. नव दुर्गा की की "अष्टमी" को सबसे खास दिन माना जाता है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन और जया अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ पूजा करने मंदिर पहुंचे.
अमिताभ ने मुंबई में खार स्थित रामकिशन मंदिर में परिवार संग पूजा की. पूजा के दौरान बच्चन परिवार पारंपरिक ड्रेस में दिखा. अमिताभ हाथ जोड़कर जमीन पर बैठे दिखे.
बिग बी ने सफेद कुर्ता-पजामा के साथ पीली जैकेट पहनी थीं. तस्वीर में उन्हें नंगे पांव देखा जा सकता है. बताते चलें कि अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी बॉलीवुड के व्यस्ततम सितारों में शामिल हैं. बावजूद पारिवारिक जश्न और त्योहार पर्व पर मंदिरों में जाने के लिए समय निकाल ही लेते हैं.
जया बच्चन और श्वेता नंदा मंदिर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करती नजर आईं.
अमिताभ बच्चन दीवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" की वजह से चर्चा में हैं. आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ उनकी यह फिल्म इसी दीपावली पर रिलीज होगी.