वैसे आलिया को ऋषि और नीतू भी पसंद करते हैं. पिछले दिनों मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू में ऋषि ने रणबीर और आलिया को लेकर कहा था, “रणबीर की अपनी लाइफ है. ये उनका विशेषाधिकार है कि वो जिसे चाहते हैं उससे शादी करें."
उन्होंने यह भी कहा था, “नीतू उसे (आलिया) पसंद करती हैं. मैं उसे पसंद करता हूं, रणबीर उसे पसंद करते हैं. समझे. वैसे भी मेरे चाचा शम्मी जी (शम्मी कपूर) और शशि जी (शशि कपूर) और मैंने खुद अपने जीवनसाथी चुने. रणबीर को भी चुनने का हक़ है."