एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मात्र 8 सालों में बॉलीवुड में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जो बहुत कम लोग इतने कम समय में हासिल कर पाते हैं. आलिया भट्ट ने अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों को कई यादगार कहानियां और किरदार दिए हैं. आज आलिया भट्ट का 27वा बर्थडे है.
2/7
आलिया भट्ट को अपने बर्थडे पर स्वीट सरप्राइज मिला है. उनकी बहन शाहीन भट्ट और करीबी दोस्तों ने शनिवार देर रात उनका बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. आलिया भट्ट की उस सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
हर कोई आलिया भट्ट को उनकी बर्थडे पर विश कर रहा है और उनके लिए स्वीट मेसेज लिख रहा है. आलिया के फैन्स इतने ज्यादा हैं कि हर कोई उन्हें इस स्पेशल डे और ज्यादा खास बनाने में लगा हुआ है.
Advertisement
4/7
वायरल हो रही वीडियो में आलिया एक नहीं बल्कि दो-दो केक कट कर रही हैं. वीडियो में उनकी एक्साइटमेंट और खुशी देखते ही बन रही है. जब आलिया केक काट रही हैं, तब पीछे हैपी बर्थडे सॉन्ग भी गाया जा रहा है.
अपनी बर्थडे सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट काफी कूल अटायर में नजर आ रही हैं. उन्होंने वाइट शर्ट के साथ डेनिम शाट्स पहन रखे हैं. मौके के मुताबिक उनका ये लुक जंच रहा है.
6/7
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वो अपनी बॉयफ्रेंड और एक्टर रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. फिलहाल कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग को कैसिंल कर दिया गया है.
7/7
ब्रह्मास्त्र के अलावा आलिया, गंगूबाई काठियावाड़ी में अहम रोल निभाती दिखेंगी. वो करण जौहर की महत्वकांक्षी फिल्म तख्त में भी काम करेंगी. सिर्फ यही नहीं आलिया आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट सड़क 2 में भी नजर आएंगी.