बॉलीवुड एक्टर अभय देओल का जन्म 15 मार्च, 1976 को मुंबई में हुआ था. एक्टर ने साल 2005 में सोचा ना था फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. आइशा टाकिया के साथ एक्टर की जोड़ी नजर आई थी. इसके बाद से एक्टर कई सारी एक्शन, रोमांटिंक और कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
अभय की एक्टिंग को लगभग हर फिल्म में सराहा जाता है मगर आज भी वे एक लीड एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बना पाने में नाकामयाब रहे हैं और साथ ही अच्छा काम करने के बाद भी वे इंडस्ट्री में अंडररेटेड एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं.
अभय देओल ने मनोरमा सिक्स फीट अंडर, ओए लकी लकी ओए, देव डी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, शंघाई और रांझणा जैसी फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में अभय के काम की काफी सराहना भी हुई. मगर बावजूद इसके कहीं ना कहीं वे एक अभिनेता के रूप में निखर कर अब तक नहीं आ पाए हैं.
वे लाइमलाइट में भी कम ही रहना पसंद करते हैं. अगर उनके परिवार की तरफ रुख करें तो धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल ना सिर्फ फिल्मों में सक्रिय हैं बल्कि उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है.
मगर अभय देओल की फैन फॉलोइंग भी कोई बहुत खास नहीं है. जो चीज एक्टर के पक्ष में है वो है उनका अभिनय. चाहे किसी फिल्म में उनका रोल बड़ा हो या फिर छोटा उनकी एक्टिंग को हमेशा से नोटिस किया जाता रहा है.
एक्टर के हालिया प्रोजेक्ट्स की बात करें तो साल 2018 में वे शाहरुख खान की जीरो और साल 2019 में चॉपस्टिक में नजर आए थे.
एक्टर काफी रिजर्व लाइफ जीते हैं. वे कभी भी ज्यादा अवॉर्ड फंक्शन्स का हिस्सा नहीं बनते और कंट्रोवर्सी से भी दूर-दूर तक उनका कोई वास्ता नहीं.