इनदिनों आमिर खान अपनी अगली फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को लेकर चर्चांओं में हैं. उनकी पिछली रिलीज सीक्रेट सुपरस्टार की चीन में शानदार कमाई अभी भी जारी है. इस फिल्म में आमिर खान रॉकस्टार के किरदार में काफी यंग नजर आए थे. फिटनेस के मामले में भी परफेक्ट इस स्टार का आज(14 मार्च) 53वां जन्मदिन है.
अपनी उम्र से आधे नजर आने वाले आमिर को अगर उनके बेटे के साथ भी देखा जाए
तो वह अपने बेटे जुनैद खान से कम नजर आते हैं. आप खुद ही इस बात का अंदाज इन तस्वीरों में लगा लें...
जुनैद को लेकर इस साल अगस्त में खबरें आईं थीं कि वह जल्द ही एक्टिंग में
डेब्यू करने जा रहे हैं. जुनैद ने ये डेब्यू दरअसल किसी फिल्म में नहीं
बल्कि थिएटर में करना था.
आमिर खान के बेटे जुनैद आमिर खान के साथ कई इवेंट्स में नजर आते हैं.
उन्हें आमिर खान के साथ फिल्म प्रमोशन और कई इवेंट्स पर साथ देखा गया है.
जुनैद आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्त का बेटा है. आमिर ने रीना से
साल 2002 में तलाक ले लिया था.आमिर के बच्चों की कस्टडी रीना को मिल गई.
22 साल के जुनैद अभी तक बॉलीवुड में आने की कोई खबरें नहीं है लेकिन पर्दे
के पीछे उन्होंने काफी काम किया है. जुनैद राजकुमार हिरानी को भी असिस्ट
कर चुके हैं.
आमिर की एक बेटी इरा खान भी है. इरा का फिल्हाल एक्टिंग डेब्यू नहीं हुअा है.