scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आमिर खान की दोनों पत्न‍ियां एक फ्रेम में, ऐसे हुई मुलाकात

आमिर खान की दोनों पत्न‍ियां एक फ्रेम में, ऐसे हुई मुलाकात
  • 1/7
आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ में परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में भी वो काफी परफेक्ट फैमिलीमे हैं. उनकी पहली रीना दत्ता और दूसरी वाइफ किरण राव के बीच अच्छा तालमेल है. हाल ही में दोनों को एक ही इवेंट में साथ-साथ स्पॉट किया गया है.
आमिर खान की दोनों पत्न‍ियां एक फ्रेम में, ऐसे हुई मुलाकात
  • 2/7
दोनों की इन फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनका रिश्ता सौतनों वाला नहीं बल्कि सहेलियों जैसा है.
आमिर खान की दोनों पत्न‍ियां एक फ्रेम में, ऐसे हुई मुलाकात
  • 3/7
पानी फाउंडेशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल ह‍ोने मालाबार हिल्स में पहुंचीं दोनों सेलिब्रेटी के साथ उनकी पति आमिर खान भी इस इवेंट में पहुंचे.
Advertisement
आमिर खान की दोनों पत्न‍ियां एक फ्रेम में, ऐसे हुई मुलाकात
  • 4/7
ये पहली बार नहीं है कि आमिर की दोनों बीवियां साथ नजर आई हों. रीना दत्त के बर्थडे के मौके पर भी पूरी फैमिली साथ दिखी थी.
आमिर खान की दोनों पत्न‍ियां एक फ्रेम में, ऐसे हुई मुलाकात
  • 5/7
रीना दत्ता से 16 साल की शादी के बाद आमिर ने तलाक ले लिया था. 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी कर ली थी.
आमिर खान की दोनों पत्न‍ियां एक फ्रेम में, ऐसे हुई मुलाकात
  • 6/7
रीना से आमिर के दो बच्चे इरा और जुनैद हैं जिन्हें अकसर किरण के साथ देखा जा है.
आमिर खान की दोनों पत्न‍ियां एक फ्रेम में, ऐसे हुई मुलाकात
  • 7/7
किरण से आमिर की शादी को 13 साल हो गए हैं. किरण और आमिर का एक बेटा आजाद भी है.

PHOTOS: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement