Allu Arjun Lifestyle: Wife, Family, Cars, House and Net Worth: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार Allu Arjun की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa The Rise) का शोर है. Allu Arjun की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa The Rise) रिकार्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa The Rise) ने बॉक्सऑफिस पर 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 'पुष्पा' के हिंदी वर्जन के प्रति के लोगों की दीवानगी इस कदर बढ़ी कि लगातार सारे शो हाउसफुल हो गए. फिल्म को देखने के बाद फैंस तो Allu Arjun की एक्टिंग के दीवाने हो ही गए हैं, इसके साथ ही अब बॉलीवुड में भी Allu Arjun की डिमांग काफी बढ़ चुकी है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Allu Arjun ने 'पुष्पा' के लिए करीब 30 से 32 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. फिल्म 'पुष्पा' में Allu Arjun ने जैसी धांसू एक्टिंग की है उसे देखकर लगता है कि अपकमिंग फिल्म में उनकी फीस दुगुनी होने वाली है. साउथ सुपरस्टार Allu Arjun की कैसी है लैविश लाइफस्टाइल, जानने के लिए देखें ये वीडियो.