तूतक तूतक तूतिया गाने वाले लीजेंड सिंंगर मलकीत सिंह कहां? इसका जवाब देने खुद वो आजतक डिजिटल पर आए. उनका नया गया मोबाइल इन दिनों वायरल है. लेकिन खास मुलाकात में उन्होंने बताया कि कैसे गुड नाल इश्क मीठा और तूतक तूतक तूतिया कैसे रातोरात हिट हुए और उनको स्टार बना दिया. लेकिन वो वक्त भी आया जब मौत सामने खड़ी थी, लेकिन वाहेगुरू की मेहर ने बचा लिया.