scorecardresearch
 
Advertisement

Kundali Bhagya: प्रीता को लगी क‍िसकी नजर, सता रहा क‍िस बात का डर?

Kundali Bhagya: प्रीता को लगी क‍िसकी नजर, सता रहा क‍िस बात का डर?

जी टीवी के जाने माने टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में जल्द ही प्रीता की जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है. पूरा खानदान इस बात से खुश है कि प्रीता जल्द ही मां बनने वाली है, वहीं दूसरी तरफ प्रीता को दोबारा इस बात का डर सता रहा है कि शर्लिन उसके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है. इस एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रीता शर्लिन से कह रही है कि वो इस बार बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी. मौके पर चौका मारते हुए शर्लिन ने भी प्रीता को वादा करते हुए कहा कि इस बार वो उसके बच्चे को कुछ नहीं होने देगी. अब आने में अगले एपिसोड में पता चलेगा शर्लिन अपने किए वादे को कितना निभाती है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement