scorecardresearch
 
Advertisement

Kaun Banega Crorepati से बदली जिनकी किस्मत, अब क्या कर रहे हैं वो Winners?

Kaun Banega Crorepati से बदली जिनकी किस्मत, अब क्या कर रहे हैं वो Winners?

कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में अमिताभ बच्चन ने अपने हमेशा के यूनीक अंदाज में दर्शकों और कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की. इसी के साथ खेल की शुरुआत की गई, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हर बार की तरह Amitabh Bachchan के Superhit शो Kaun Banega Crorepati का Viewers को लंबे समय से इंतजार था. इस Show की साल 2000 में शुरुआत हुई थी और आज तक 20 सालों में Show के 12 Seasons आ चुके हैं. अब 21वें साल में Show का 13th Season आ गया है. ऐसे में आइए जानते हैं अब तक के Seasons के 'Crorepati' Winners के बारे में.

Advertisement
Advertisement