scorecardresearch
 

Who is Kantara Star Rishab Shetty: पानी की बोतलें बेचीं- होटल में किया काम, फिर 18 साल के स्ट्रगल के बाद कैसे सुपरस्टार बने ऋषभ शेट्टी?

कांतारा में अपना कमाल दिखाने वाले ऋषभ शेट्टी पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. उन्होंने फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ऋषभ शेट्टी ने कांतारा में एक्टिंग करने के साथ इसकी कहानी को लिखा भी है और फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. 

Advertisement
X
ऋषभ शेट्टी
ऋषभ शेट्टी

कांतारा फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. होनी भी चाहिए आखिर ऋषभ शेट्टी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नई क्रांति लेकर आई है. लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद भी कांतारा ने दर्शकों पर जादू कर दिया है. ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और दमकार किरदार को फिल्म में काफी पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

कौन हैं कांतारा के एक्टर ऋषभ शेट्टी?

ऋषभ शेट्टी को कांतारा में देखकर दर्शकों का दिल खुशी से बाग-बाग हो गया. लेकिन आखिर ऋषभ शेट्टी हैं कौन? आइए हम आपको एक्टर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं. कांतारा में अपना कमाल दिखाने वाले ऋषभ शेट्टी पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. उन्होंने फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ऋषभ शेट्टी ने कांतारा में एक्टिंग करने के साथ इसकी कहानी को लिखा भी है और फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. 

ऋषभ शेट्टी आज साउथ सिनेमा के एक बड़े स्टार बन चुके हैं. लेकिन सुपरस्टार बनने का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. ऋषभ शेट्टी ने सुपरस्टार बनने के लिए करीब 18 साल तक स्ट्रगल किया, तब जाकर आज ऋषभ शेट्टी इस मुकाम पर पहुंचे हैं. 

Advertisement

एक्टर बनने के लिए सालों तक किया स्ट्रगल

ऋषभ शेट्टी हमेशा से एक्टर बनने का सपना देखते थे. एक्टर बनने के लिए उन्होंने कॉलेज पूरा करते ही एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला कर लिया. ऋषभ शेट्टी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. इसके बाद उन्होंने सीरियल्स में काम किया. दर्शकों का उन्हें काफी सपोर्ट मिला. ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और अंदाज को काफी पसंद किया. फैंस के प्यार ने ऋषभ शेट्टी के सपने को हकीकत में बदलने में मदद की और फिर उन्होंने तय कर लिया अब तो वो एक बड़े एक्टर बनकर ही रहेंगे.  

लेकिन एक आम लड़के से सुपरस्टार बनना इतना आसान भी नहीं था. ऐसे में ऋषभ शेट्टी ने कॉलेज के दिनों में पढ़ाई करने के साथ छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ शेट्टी ने एक्टर बनने से पहले पानी की बोतलें भी बेची हैं. उन्होंने होटल में भी काम किया है. ये सब काम करने के साथ वो फिल्मों में भी अपना लक आजमाते रहे. 

कहते हैं ना कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. ऋषभ शेट्टी की मेहनत और कोशिश भी रंग लाई. ऋषभ शेट्टी ने साल 2004 में अपनी पहली फिल्म Nam Areal Ondina की. पहली फिल्म में उनका रोल कुछ खास नहीं था, लेकिन उन्होंने फिल्म में पूरी ईमानदारी और शिद्दत से काम किया. इसी तरह ऋषभ शेट्टी लंबे समय तक फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते रहे. लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसका सपना लेकर वो एक्टिंग की दुनिया में आए थे. इस तरह एक सुपर स्टार बनने के लिए ऋषभ शेट्टी ने 18 साल तक स्ट्रगल किया. 

Advertisement

असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर भी किया काम

फिल्मी दुनिया में अपने पैर पसारने के लिए ऋषभ शेट्टी ने कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया. इतना स्ट्रगल करने के बाद ऋषभ शेट्टी को साल 2019 में लीड हीरो के तौर पर डेब्यू करने का मौका मिला था. ऋषभ शेट्टी की पहली लीड फिल्म बेल बॉटम थी. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्में की लेकिन वो पहचान नहीं मिल पाई. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वे कोशिश करते रहे.

ऋषभ शेट्टी ने फिर कांतारा की कहानी लिखी और अपनी लिखी फिल्म में खुद ही एक्टर बने. उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया और नतीजा आपके सामने है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही क्रांति मचा दी. कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. कांतारा ने ऋषभ शेट्टी को सुपरस्टार बना दिया. 

 

 

Advertisement
Advertisement