scorecardresearch
 

Film wrap: चौथी बार दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, ICU में गोविंदा, पत्नी सुनीता के चेहरे पर दिखा दर्द

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. गोविंदा अभी भी आईसीयू में ही हैं. हालांकि, उनकी तबीयत में अब सुधार है. बेटी टीना, गोविंदा के लिए जाप करवा रही हैं. आरती सिंह भी मामा से मिलने अस्पताल पहुंची हैं. वनीता विजयकुमार, चौथी बार दुल्हन बनेंगी. इनका नाम कोरियोग्राफर संग जुड़ रहा है.

Advertisement
X
गोविंदा, सुनीता अहूजा
गोविंदा, सुनीता अहूजा

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. गोविंदा अभी भी आईसीयू में ही हैं. हालांकि, उनकी तबीयत में अब सुधार है. बेटी टीना, गोविंदा के लिए जाप करवा रही हैं. आरती सिंह भी मामा से मिलने अस्पताल पहुंची हैं. वनीता विजयकुमार, चौथी बार दुल्हन बनेंगी. इनका नाम कोरियोग्राफर संग जुड़ रहा है. 

51 साल में की दूसरी शादी, बेटी के ससुरालवालों ने किया हंगामा? एक्ट्रेस बोली- जीने दो...
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में रहीं. बिजनेसमैन अदील हैदर उनके पति हैं. दोनों की ये दूसरी शादी है.

3 बच्चों की मां-43 की उम्र, चौथी बार दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, 4 महीने में टूटी तीसरी शादी
तमिल एक्ट्रेस वनिता विजयकुमार ने फैंस को गुडन्यूज दी है. वो चौथी बार शादी करने जा रही हैं.

फेम-दौलत के लिए बदला धर्म? एक्टर संग शादी के लिए खोई पहचान, छोड़ी नौकरी-पहना बुर्का
मशहूर यूट्यूबर, एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदनान शेख की शादी और बहन संग विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

ICU में गोविंदा, पत्नी के चेहरे पर दिखा दर्द, फैंस से बोलीं- घबराएं नहीं, वो फिर से डांस करेंगे
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार को उन्होंने गलती पर गोली चला दी थी. इस मिसफायर में उन्हें 1 गोली लगी.

Advertisement

मामा गोविंदा को गोली लगने से परेशान परिवार, देखने पहुंचीं आरती, चेहरे पर दिखी उदासी
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. 1 अक्टूबर की सुबह उन्हें गलती से गोली लग गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement