फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. टैक्स-फ्री होने के लिए एक फिल्म में क्या होना चाहिए, इस सवाल के जवाब में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं, 'ये पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि सरकार क्या महसूस कर रही है. इसके अलावा आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान सुनील कहते हैं, मैं समझता हूं कि ट्रेलर पहले से बेहतर है लेकिन फिर भी मुझे यह लगता है कि यह मॉर्डन बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
'जो लोग गाली दे रहे थे, फिल्म देखने के बाद माफी मांग रहे हैं', बोले द केरल स्टोरी के निर्देशक
The Kerala Story फिल्म रिलीज के बाद से ही लगातार विवादों में हैं. फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने हमसे फिल्म और उससे जुड़े कई फैक्ट्स व रिएक्शन पर बातचीत की.
'द केरल स्टोरी' के टिकट उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश में तो टैक्स-फ्री हो गए, लेकिन क्या ये 'पॉलिटिक्स फ्री' भी हैं?
थिएटर्स में जमकर कमाई कर रही 'द केरल स्टोरी' को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टैक्स-फ्री कर दिया गया है. इससे पहले 'द कश्मीर फाइल्स' को भी कई राज्यों ने टैक्स में छूट दी थी. आखिर टैक्स-फ्री करने से फिल्मों को क्या फायदा होता है? या राज्य सरकारों को इससे कोई फायदा होता है? या फिर जनता को इससे फायदा है? आइए बताते हैं.
कैसा था प्रियंका का एक्स- बॉयफ्रेंड्स संग रिश्ता? बोलीं- ब्रेकअप बुरी कंडीशन में हुआ
प्रियंका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी लंबा सफर तय किया है. कई फिल्में की हैं, पर एक समय ऐसा आया था, जब फिल्में मिलना बंद हो गईं. उसके बाद एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में कदम रखने का फैसला किया और मुकाम बनाया.
हनुमान जी के ऊपर बैठे राम, ऐसा कब हुआ? आदिपुरुष ट्रेलर से निराश रामायण शो के लक्ष्मण
रामायण के लक्ष्मण सुनील लाहिड़ी ने आदिपुरुष का ट्रेलर देखने के बाद हमसे खास बातचीत की है. सुनील को कुछ सीन्स पर दिक्कत है. आखिर वो कौन से सीन्स हैं, खुद बता रहे हैं.
एक वक्त आईना देखकर डर जाता था, खौफ था कहीं खुद को मार न दूं: नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी फिल्मों में विविधरंगी किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं. इंटेंस से लेकर लाइट हार्टेड फिल्मों के ग्राफ को नवाज बखूबी बैलेंस भी करते रहे हैं. हालांकि एक ऐसा किरदार भी उनकी जिंदगी में रहा, जिसने उनपर इतना गहरा प्रभाव छोड़ा कि वे खुद को खत्म तक कर लेने का सोचते थे. पढ़ें कौन सा वो किरदार..